Thursday, December 26

पुलिस-पब्लिक तालमेल से रुकेगा अपराध: पुलिस कमीश्रर पंचकूला

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • नशे को जड से खत्म करनें हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलायेंगी
  • किरायेदारो व नौकरो की पर निगरानी व उनकी पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से की अपील
  • कोई किसी प्रकार से सदिंग्ध व्यकित या कोई असामजिक गतिविधि पर 112 डायल करें पल भर में पुलिस आपकी सहायता के लिए आयेगी  
  • साईबर अपराधो से बचनें के लिए थाना मे स्थापिक साईबर डैस्क की मदद लें

                                    आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस सैक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.सें, की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला के आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मौजिज लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान पुलिस कमीश्रर पंचकूला नें कहा कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस औऱ पब्लिक सांझे तरीके से कार्य करके आगे बढें और आपसी मनमुटाव खत्म करकें पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें क्योकि पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल से ही समाज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और  बिना पब्लिक के सपोर्ट के पुलिस कुछ भी नही कर सकती ।

मीटिगं के दौरान पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ साथ आमजन के लोगो के साथ की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदात को अन्जाम देते जिनका पुलिस में कोई रिकार्ड नही होता क्योकि किरायेदारो की वैरिफिकेशन नही करवाई जाती इस सम्बन्ध में सीपी पंचकूला आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायेंदार पर रहनें वालें और नौकरी करनें वालो के भी पुलिस वैरिफिकेशन करवायें किरायेदारो पर निगरानी भी रखे सदिंग्ध पायें जानें पर पुलिस को सूचित करें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहरी क्षेत्र में जब कोई व्यकित कोई लम्बें समय के लिए घर से बाहर चलें जातें है तो अक्सर घर में चोरी की वारदात हो जाती है क्योकि कुछ लोग जो इस प्रकार को अन्जाम देनें के लिए घुमते हुए उन घरो को ढुंढतें है जिनका बाहर से ताला लगा होता है फिर वह चोरी की वारदात को अन्जाम देतें है इस प्रकार से अगर कोई व्यकित घर से लम्बें समय के लिए बाहर जाता है तो वह नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस चौंकी सूचना दे सकते ताकि घर में किसी प्रकार कोई वारदात ना हो सकें । इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा राज्य सरकार द्वारा डायल 112 शुरुआत की गई है अगर कोई व्यकित आपको सदिंग्ध नजर आता है या कोई किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती तो तुरंन्त 112 डायल करें जो कुछ ही पलों में पुलिस आपकी सहायता के लिए आपकें पास होगी ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा नशा भी समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो कि कुछ व्यकित नशें का शिकार होकर अपना जीवन व अपनें परिवार के जीवन को बर्बाद कर लेते है इस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्रर नें कहा कि पुलिस की तरफ से नशे पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिस अभियान में पुलिस, आमजन, डाक्टर व अन्य एन.जी.ओ की टीम मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जाकर नशें की रोकथाम हेतु प्रयास करेंगें । इस मीटिग के दौरान आमजन के लोगो नें पुलिस की इस मुहिम के लिए भरपुर सहयोग देनें के लिए कहा गया है । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा जिला में नशा तस्करी को खत्म करनें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत होती है जिस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि बिना किसी भय के मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें औऱ यदि किसी व्यक्ति के पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो इसकी सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और सम्बंन्धित पुलिस थाना में दे और सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा ।

इसी दौरान मीटींग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें आमजन के लोगो के साथ कहा कि आजकल इन्टरनेट के प्रयोग से आनलाईन फ्राड हो रहा है जो कुछ लोग अनजानें में इस प्रकार की धोखाधडी में फस जातें है इससें बचनें के लिए खुद को जागरुक करें और कम से कम हर दिन अपनें कुछ साथियो को जरुर बतायें किसी भी भय में या किसी लालच में अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी किसी के साथ साँझा ना करें ना ही किसी प्रकार की अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ फोन के द्वारा साँझा करें औऱ फोन प्राप्त किसी प्रकार के लिंक / मैसेज पर क्लिक ना करें इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है किसी भी प्रकार साईबर धोखाधडी से सम्बन्धी सहायता हो तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर डैस्क से सहायता प्राप्त कर सकतें है । इसके साथ पुलिस कमीश्नर नें साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।

इस बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री मति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह  ,एसीपी पंचकूला श्री रमेश गुलिया ,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार ,तथा ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जौर, रायपुररानी ,चण्डीमन्दिर तथा शहरी क्षेत्र सें मोजिज व्यकित श्री सुरेन्द्र सिह, श्री प्रिन्स गोयल (एडवोकेट), श्री डी.पी.सिह,श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री सतिन्द्र सिह, श्री योगेन्द्र् , श्री डी.पी. सोनी, श्री योगेन्द्र कवात्रा, श्री अविनाश मलिक, श्री राजकुमार, श्री दलीप कुमार, श्री मोहन लाल (गाँव रेहोड सरँपच) श्री पुष्पीन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।

क्राईम ब्रांच नें गाडीयो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा रात को गाडियो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र विजय वासी रविन्द्रा इन्कलेव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली तथा मोहित पुत्र ललित सिह वासी रविन्द्रा कालौनी बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सतीश शर्मा पुत्र स्व. नानक चन्द गुलशन वासी सैक्टर 12 पंचकुला नें थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.01.2022 की रात को उसकी गाडी घर के बाहर खडी थी जो रात के समय कोई अन्जान व्यकित गाडी की बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एस आई टी नें पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में 1 अन्य आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी (असल उम्मीदवारो की जगह फिजिकल टेस्ट देने के लिए धोखाधडी करनें वालों का कियां भडांफोड)  13 आरोपी गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे एस.आई.टी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा द्वारा एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है जो दिनांक 20 जनवरी को फिजिकल मिजरमैन्ट टेस्ट के लिये अभ्यार्थी आए हुए है । दौरान टेस्ट एचएसएससी कमीशन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन गेट पर एक व्यकित रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी जो कि फिजिकल टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके बार बार फिंगर प्रिन्ट लगानें पर फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिसनें पुछनें पर बतलाया कि उसनें दिनांक 02.11.2021 को पुरुष कांस्टेबल का पेपर किसी अन्य व्यकित से दिलवाया है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक इग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

n उपरोक्त मामलों में गहनता से छानबीन हेतु पुलिस पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एस.आई.टी नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों के भंडाफोड करतें हुए मामलें में दो अन्य आरोपियो को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों का किया भंडाफोड करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
  • मामलें में तीनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में एस.आई.गठित इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम द्वारा असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा के दुसरें मामलें में सलिप्त आऱोपियो को दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्दीप उर्फ महासिह वासी गाँव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम पुत्र कुलवन्त सिह वासी गाँव धनौंदा खुर्द नरवाना जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी 2022 को मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक को भर्ती स्थल सैक्टर 05 परेड ग्राऊण्ड पंचकूला से गिरफ्तार किया था जो व्यकित पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती होनें के लिए असल उम्मीदवारों की जगह पर बैठकर पैसें लेकर खुद परिक्षाए देता था जो पुलिस नें आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा  हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें एस.आई.टी क द्वारा गहनता से छानबीन करतें हुए मामलें में दो अन्य सलिप्त आरोपियो को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह, सन्दीप उर्फ महासिह तथा  को आऱोपी वासिम पुत्र कुलवन्त सिह को  पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।