रायपुररानी पुलिस नें अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में आऱोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला प्रबंधक थाना राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा बीतें दिन अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र लख्मीचंद वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुरानी की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए रायपुररानी पंचकूला में मौजूद थी तभी दौरान गस्त पडताल करतें हुए एक आरोपी शिव कुमार पुत्र लख्मीचंद वासी रायपुररानी पंचकूला को काबू किया जिसकी तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध 14 बोतल देशी शराब बरामद करकें आऱोपी के खिलाप थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 , धारा 188,269,270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला पुलिस नें अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री जशनदीप सिह रंधावा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त करकें गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 07 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 10 ग्राम हिरोईन, 01 किलो 160 ग्राम गान्जा, 283 ग्राम चरस, 371 ग्राम अफीम तथा 2708 नशीली दवाईया (टेबलेट व कैप्सूल) को नष्ट किया गया । इस अवसर पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।
–पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नशा तस्करी व तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है जिस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्नर नें आमजन से सहयोग की अपील करतें हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे संबंधित कोई जानकारी है, तो बिना किसी भय के नशा तस्करी व तस्करों की सूचना पुलिस टोल फ्री 1800-180-1314 पर दें । सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें घर के तालें तोडकर घर से सोना-चाँदी जेवरात व 25000/- रुपये की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
- तीन आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा घर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सुरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र गनथ, विजय कुमार वर्मा पुत्र गनथ तथा सौरभ सोनी पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासीयान महेश पुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.01.2022 को सदाशिव प्रेम पुत्र सत्यापाल वासी सैक्टर 21 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को वह घूमनें के लिए मसूरी गया हुआ था और दिनांक 01.01.2022 को जब वह अपनें घर 6.00 वापिस आएं तो देखा घर के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ मिला और घर के अन्दर सारा सामान बिखरा मिला जो चैक करनें पर पाया गया कि घर सें सोनें –चाँदी , हीरे के जेवरात व कैश 25000/- रुपयें चोरी कर लियें गयें जिस बारें प्राप्त सूचना पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो दौराने तफतीश उपरोक्त चोरी वारदात को अन्जाम देने वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस नें अलग अलग जगहो पर चैकिंग करते हुए अवैध शराब बिक्री करनें वालों पर छापा मारकर 4 आरोपियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु निर्देशा दियें गये जिन निर्देशो के तहत तैनात की गई अलग अलग टीमों कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 19 जनवरी को अलग अलग जगहो से अवैध शराब की बिक्री करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान शमिन शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा वासी पेन्टा वी.आई.पी. पेन्टा जीरकपुर, रामप्रवेश पुत्र श्याम लाल वासी झुग्गी खरड मंगोली पंचकूला , भाग सिह पुत्र मिखराम वासी गाँव भगवानपुर, शिव कुमार पुत्र लख्मीचंद वासी वाल्मिकी बस्ती रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19 जनवरी को पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा अवैध जुआरियो को व अवैध शराब के कारोबार को जड सें खत्म करनें के लिए शिंकजा कसा हुआ है जो पुलिस की टीमो नें कल दिनांक 19 जनवरी को 4 आरोपियो को अलग अलग स्थान से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी शमिन शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा वासी पेन्टा वी.आई.पी. पेन्टा जीरकपुर को थाना क्षेत्र सैक्टर 05 पंचकूला के अन्दर अवैध शराब का कारोबार पर अवैध 10 बोतल अग्रेजी शराब सहित, आरोपी रामप्रवेश पुत्र श्याम लाल वासी झुग्गी खरड मंगोली पंचकूला को थाना क्षेत्र सैक्टर 07 पंचकूला के अन्दर अवैध शराब का कारोबार पर अवैध 12 बोतल देसी शराब सहित, आरोपी भाग सिह पुत्र मिखराम वासी गाँव भगवानपुर को थाना क्षेत्र पिन्जौर पंचकूला के अन्दर अवैध शराब का कारोबार पर अवैध 18 बोतल देसी शराब सहित, आरोपी शिव कुमार पुत्र लख्मीचंद वासी वाल्मिकी बस्ती रायपुररानी पंचकूला को थाना क्षेत्र रायपुररानी क्षेत्र से अवैध शराब का कारोबार पर अवैध 26 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपियो के पास कुल शराब की अग्रेजी व देसी शराब की 66 बोतलें बरामद की गई और आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत 4 मामलें दर्ज करकें कार्यवाही की गई ।
पंचकूला पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ कडा शिकंजा कसतें अलग अलग जगह छापेमारी करतें हुए 22 आरोपियो को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआरियो के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा अलग -2 जगहो से जुआरियो के खिलाफ कडा शिंकजा कसतें हुए कल दिनांक 19 जनवरी को अळग –अलग स्थान से 22 आरोपियो को अवैध जुआ खेलनें के मामलों में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारत कियें येंग यं आरोपियो की पहचान उर्गा पुत्र देवराज वासी सैक्टर 15 पंचकूला , मेशर अली पुत्र अली मौहम्मद वासी गाँव प्यायु , जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल सैक्टर 16 पंचकूला, जयपाल पुत्र बुधराम वासी गाँव देवी नगर सैक्टर 03 पंचकूला , सौरव पुत्र सुखबीर सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजकुमार पुत्र रामलाल वासी सैक्टर 04 पंचकूला , जयन्ती पुत्र दामोदर वासी खडक मंगोली पंचकूला , सुभाष पुत्र सरजू सिह राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , पवन कुमार पुत्र अजीत सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , अकिंत पुत्र नरेन्द्र शर्मा वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ, रवि पुत्र नानक चनंद वीस आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 26 पंचकूला , सुरज पुत्र राजेश कुमार वासी रामदरबार चण्डीगढ, हरपाल पुत्र सुरजीत वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विशाल पुत्र हरि सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, अमित शर्मा पुत्र सोहन लाल वासी किशनपुरा डकौली मौहाली जीरकपुर, राहुल पुत्र रामकुमार वासी वासी बीढ घग्घर चण्डीमन्दिर, हर्ष पुत्र अमरीक वासी सैक्टर 06 पंचकूला , गुरनेक सिह पुत्र हरदेव सिह वासी नवाँनगर जिला पंचकूला , अमरजीत सिह पुत्र गुरनातम सि वासी खोल अलबेला पिन्जौर , प्रदीप सिह पुत्र फुल चंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राम लक्खन पुत्र पन्ना लाल वासी गाँव कबीर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश , सुमित कुमार पुत्र विजय कुमार वासी रामबाग रोड कमला नगर कालका पंचकूला तथा मोनू अमरीत पुत्र गंगा राम वासी रेलवें कालौनी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो के पास सें अलग जुआ राशि बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना में जुआ अधिनियम के तहत 21 मामलें दर्ज कियें गयें आरोपियो के पास कुल जुआ राशि 20090/- रुपयें बरामद की गई । इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें बीतें दिन भी जुआरियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करतें हुए 18 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है
एस.आई.टी नें पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में अन्य 4 आरोपियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022 :
- मामलें में अब तक कुल 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया चुका है
- भारतीय दण्ड सहिंता के प्रावधानों के साथ-2 हरियाणा लोक परिक्षा अधिनियम, 2021 के भी तहत हुई कार्यवाही
- कल दिनांक 19 जनवरी को 4 अन्य गिरप्तार कियें गयें आरोपियो में से 2 आरोपियो को जेल व 2 आरोपियो को 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट लिया जा रहा था जिस दौरान 20.12.2021 को एच.एस.एस.सी के ओर सें फिजिकल टेस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जिस सूचना के आधार पर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह द्वारा आरोपियो कें खिलाफ धारा 419 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और इसके उपरान्त आयोग की ओर से 35 अन्य सदिंग्ध उम्मीदवारो की सूची प्राप्त हुई है और मामलें में कार्यवाई करतें हुए कल दिनांक 19 जनवरी को मामलें में सलिप्त 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अशोक कुमार उर्फ शोकी पुत्र सुबे सिह वासी मुराना बेली पाना जिला हिसार, रमन पुत्र सतीश कुमार वासी खेडी उकलाना हिसार , पंकज कुमार पुत्र राजकुमार वासी एडवोकेट कालौनी हांसी हिसार तथा पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी बिठमाठा उकलाना हिसार के रुप में हुई है ।
(एसआईटी) विशेष का गठन:- मामलें में गहनता जांच के लिए पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन हुआ । एसआईटी टीम इन्चार्ज एसीपी हैड क्वार्टर पंचकूला श्री विजय कुमार नेहरा नें द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 19 जनवरी को मामलें में 4 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है और 6 आरोपियो को पहलें गिरफ्तार किया जा चुका है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।
मामलें में अब तक कुल गिरफ्तार कियें गयें 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है :-
- आरोपी 1. सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार
- आऱोपी 2. विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद
- आरोपी 3. मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी
- आरोपी 4. जोनी कुमार पुत्र बचना राम वासी गाँव मोहाना जिला कैथल
- आरोपी 5. रवि कुमार पुत्र सुरेश वासी गाँव भवर जिला सोनीपत
- आरोपी 6. मुकेश कुमार पुत्र हुसैन वासी पुण्डरी जिला कैथल
- आरोपी 7. अशोक कुमार उर्फ शोकी पुत्र सुबे सिह वासी मुराना बेली पाना जिला हिसार (आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ) । गिरफ्तार 19.01.2022
- आरोपी 8. रमन पुत्र सतीश कुमार वासी खेडी उकलाना हिसार । (आरोपी न्यायिक हिरासत भेजा गया ) गिरफ्तार 19.01.2022
- आरोपी 9. पंकज कुमार पुत्र राजकुमार वासी एडवोकेट कालौनी हांसी हिसार । (आरोपी न्यायिक हिरासत भेजा गया ) गिरफ्तार 19.01.2022
- आरोपी 10. पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी बिठमाठा उकलाना हिसार ( आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ) । गिरफ्तार 19.01.2022