पंचकूला पुलिस नें धोखें से होंडा गाडी भगाकर ले जानें वालें आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला उप0नि0 मलकीत सिह व उसकी टीम ने धोखे से गाडी लेकर फरार हो जानें वालें आऱोपी को को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गुरविन्द्र् सिह पुत्र देवेन्द्र् सिह वासी शिवालिक सैक्टर 127 खऱड मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.01.2022 को शिकायतकर्ता सुशील कुमार गुप्ता सैक्टर 02 पंचकूला नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास एक होंडा जैज गाडी रंग सिल्वर है जिसको चलानें के लिए वह अक्सर चालक गुरिन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी सैक्टर 127 खरड मौहाली को बुला लेता था जो दिनांक 10.01.2022 को शिकायतकर्ता के घर पर आया औऱ कुछ पैसें उधार लेकर चला गया फिर वह कहने लगा कि गाडी से पैटोल की बदबू आ रही है फिर व गाडी में पेट्रोल डलवानें के लिए पैट्रोल पम्प पर तेल डलवाया औऱ फिर उसनें गाडी का चक्कर लगानें के बहानें ले गया और गाडी को वापिस नही लेकर आया जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला की टीम नें गाडी को भगाकर ले जानें वालें आऱोपी को कल दिनांक 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी के पास होण्डा गाडी को बरामद करकें वारसान के हवालें की गई ।
किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल या मैसेज के माध्यम से किसी भी प्रकार से अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें : डीसीपी पंचकूला
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुनियाभर में फैले इन्टरनेट नेटवर्क के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम देते है । सीधे सीधे शब्दों में बताए तो आज की दुनिया पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है और पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है समय के साथ बदलती टेक्नॉल्जी के साथ हमको भी बदलना आवश्यक है अगर हम नई टेक्नोलॉजी के साथ नही बदलेंगे तो साइबर अपराधी गैर – कानूनी तरीके से हमारे साथ अपराध करते रहेंगे और आज हर व्यकित एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करता है जो कि कुछ साईबर अपराध आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीकें से बेवकूफ बनाकर इन्टनेट के माध्यम से आपके साथ ठगी कर लेते है इस प्रकार के साईबर क्रिमनल पहलें तो जाल बिछाकर आपके अपनी बातो में लेतें है फिर आप जब उनकी बातों में आ जातें हो उनकी कही बातों को माननें लगतें हो फिर वह आपके साथ अपराध को अन्जाम देते है और आपके साथ ठगी कर लेते है इस प्रकार की किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा काल के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं ना ।
क्योकि साईबर अपराध का शिकार हम तभी होतें है जब तक हम जागरुक नही होते क्योकि हम साईबर अपराधी की बातो में आकर अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी , कार्ड या बैंक से सम्बन्धित सारी जानकारी साझां कर देते है और तभी हम साईबर अपराध का शिकार हो जातें है आज कि इस डिजिटल की दुनिया में खुद को जागरुक करना है ताकि हमारे साथ कोई किसी प्रकार से साईबर अपराध को अन्जाम ना दें सकें ।
या अपराध बारे जानकारी नही होती है इस प्रकार के अपराधो सें बचनें के लिए हमें खुद को जागरुक करना चाहिए ताकी आपके साथ किसी भी प्रकार से साईबर धोखाधडी ना हो सकें ।
- किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान व्यकित के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी,जैसें आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाऊण्ट की जानकारी साझा न करें
- आनलाईन पेमेन्ट एप्लिकेशन के फर्जी कस्टमर केयर नम्बर पर काल न करें । आफिशियल साईट पर उपलब्ध नम्बर पर ही सम्पर्क करें
- सोशल साईट (फेसबुक,इंस्टाग्राम) इत्यादि पर दोस्तो द्वारा मांगी गई पैसों की मदद के लिए लेन-देन ना करें लेन देन करनें पहलें जाँच लें कि वह आपका दोस्त, सगा सम्बन्धी रिश्तेदार है या नही और उसके एक बार फोन करके पुष्टि करें लें
- किसी अनजान व्यकित द्वारा भेजा गया क्यु आर कोड स्कैन न करें और किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें
- अनजान नम्बर द्वारा पैसो की मदद के लिए आए फोन काल द्वारा पैसें भेजनें सें पूर्व यह सुनिश्चित करें कि वह आपका जानकार है या नही
- किसी अनजान व्यकित की काल आनें पर उसके द्वारा दिए गयें प्रलोभन या अन्य किसी स्कीम के लालच में न आयें अन्यथा आपको अधिक नुकसान का सामना कर पड सकता है ।
- कोरोना वैक्सीन के लिए आए हुए फोन काल पर किसी अनजान व्यकित को अपना आधार कार्ड नम्बर न बताएं ।
इन बातो से बचें :-
- कोरोना जांच व कोरोना वैक्सीन लगवानें, बूस्टर डोज लगवानें सें सम्बन्धी काल करनें वालों से सावधान रहें
- फ्री रिचार्ज, कैशबैक, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढवानें से सम्बन्धिक काल या मैसेंज पर विश्वास ना करें
- फर्जी नम्बरो से सावधान रहें
- सोशल साईट (फेसबुक) पर किसी अन्जान युवती की फ्रैण्ड रिक्वैस्ट स्वीकार ना करें
- लोन माफी काल या सन्देश सें रहें सावधान
- केबीसी के नाम से आनें वालें फ्राड काल , व्टसअप मैसेज से बच कर रहें
- किसी अनजान व्यकित के द्वारा काल के माध्यम से कहनें पर अपनें फोन में किसी प्रकारी एनी डैस्क जैसी एपलिकेशन इन्सटाल ना करें
- किसी भी वैबसाईट पर एटीएम, क्रेडिट कार्ड ,बैंक या अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी को सेव करनें सें बचें ।
पुलिस नें अलग जगहो से जुआ खेलनें के मामलें में दो जुआरियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, शराब पीना तथा शराब की अवैध रुप सें धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस कल दिनांक 18 जनवरी को दो आरोपियो को अलग अलग स्थान से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान संजय पुत्र शहदेव वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा विनय कुमार उर्फ विजय कुमार वासी हथवाला जिला पानीपत हाल गाँव गुलरवाला बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया और आरोपियो के पास सें जुआ राशि 2980 रुपयें बरामद करकें कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की कारोबारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम नें कल दिनांक 18 जनवरी को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान शिव कुमार पुत्र गंगा राम वासी गाँव बामनाखेडा जिला हरदोई उतर प्रदेश तथा हरदीप सिह उर्फ तोता पुत्र चरण सिह वासी गाँव सकेतडी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पुलिस नें अभियान के तहत चैंकिग व गस्त पडताल करतें हुए कल दिनाक 18 जनवरी को दो आरोपियो को अलग अलग स्थान से अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास से कुल 16 बोतल अवैध देशी शराब की बरामद की गई औऱ आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में हरियाणा आबकारी अधिनिय 2020 के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें के मामलें धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह उसकी टीम द्वारा पुलिस या अन्य विभाग में भर्ती करवानें हेतु पैसें लेकर असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा देने के मामलें में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना जिला रोहतक के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2022 मुखबर नें पुलिस को सूचना दी कि मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक जो कि पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती होनें वालें असल उम्मीदवारों की जगह उनके स्थान पर खुद परिक्षाएं देता है और उनसे पैसें लेकर पेपर देकर धोखाधडी करताहै । जिस बारे सूचना प्राप्त करकें आरोपी मानिक को भर्ती स्थल परेड ग्राउंड सैक्टर 05 पंचकूला सें गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ इस मामलें में कुछ सदिंग्ध व्यक्तियो को काबू किया है जो अभी उन सदिंग्ध व्यक्तियो से अभी पुछताछ जारी है ।
पुलिस नें मारपिटाई के मामलें में आरोपी को किया काबू
पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अमरीक सिह उर्फ मिका पुत्र तरसेम चंद वासी गाँव सनेटा जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.09.2021 को अशोक कुमार पुत्र स्व. सदा राम गाँव बाड कालका नें थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10.09.2021 को दोपहर के समय जब वह अपनें दोस्त जसबीर सिह पुत्र स्व. दयाल सिह के साथ बाईपास के पास स्थित प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में मौजूद थें और वहा पर कुछ देर बाद 4-5 नौजवान लडकें आयें जिन्होनें अपनें हाथो में रोड/डण्डे ले रखे थी और आतें ही शिकायतकर्ता के ऊपर हमला करकें मारपिटाई शुरु करनी शुरु कर दी फिर जातें हुए धमकी दी कि आईन्दा मिला ता जान से मार देंगें तभी शिकायतकर्ता को नागरिक हस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और शिकायतकर्ता /पीडित की शिकायत पर धारा 148,149,452,323,325,506, भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगें कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।