- पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार, मान राज्य का एक जाना माना चेहरा होने के साथ साथ ईमानदार एवं मेहनती नेता हैं जोकि पंजाबियों के लिए संघर्ष करते रहते हैं
पंचकूला,18 जनवरी:
आम आदमी पार्टी ( आआपा) के उत्तरी हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने सांसद भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मान राज्य का एक जाना माना चेहरा होने के साथ साथ ईमानदार एवं मेहनती नेता हैं जोकि पंजाबियों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। यही कारण है कि वह लंबे समय से अपने इलाके के सांसद हैं और बड़े बड़े पूंजिपतियों को हराकर चुनाव जीते हैं।
आज यहां जारी एक ब्यान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आआपा नेतृत्व की ओर से पिछले दिनों ऑनलाईन वोटिंग करवाई गई थी,जिसमें करीब 22 लाख लोगों ने मतदान किया और उसमें से 93 प्रतिशत लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री के तौर पर वोट की है। लोग उनकी मेहनत,ईमानदारी एवं मिलनसार स्वभाव के कायल हैं। उन्होंने कहा कि यह आमजन की आवाज है और जनता फैसला सर्वोप्रिया होता है। ऐसे में पंजाब में भगवंत मान के नेतृव में अब आप की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि कई सर्वे में आप को बाकी दलों से आगे दिखाया जा चुका है,मगर आआपा इससे खुश होकर अपनी मेहनत करना नहीं छोड़ सकती। आआपा हरियाणा के वलंटियर भी पंजाब में अपनी सेवांए देने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में विधानसभा के चुनाव थे तब पंजाब के सभी बड़े चेहरे वहां अपने दलों के लिए चुनाव प्रचार करने गये थे।
जाब आआपा की ओर से भगवंत मान भी अपनी डयूटी करने गये थे,मगर दिल्ली के लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार भगवंत मान को ही दिया था और दिल्ली में उन उन इलाकों में जहां जहां मान ने चुनाव प्रचार किया था,पार्टी को न सिर्फ जीत मिली बलिक वोट प्रतिशत भी पहले से ज्यादा मिले। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में भी लोग भगवंत मान को पसंद करते हैं और एक बार उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को अवसर देने का मन बना चुके हैं,क्योंकि लोग अब दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी विकास की नई इबादत लिखना चाहते हैं और पुरानी पार्टियों के खोखले दावों पर से उनका भरोसा उठ चुका है।
आआपा नेता योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों पर लाखों करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ चुका है,मगर सुविधांए उन्हें नहीं मिल रही। ऐसे में अब लोगों की सारी उम्मीदें अरविंद केजरीवाल के पंजाब के लिए तैयार मॉडल पर हैं कि किस तरह से उन्होंने लोगों को दिल्ली में सुविधाएं भी दीं और कोई टैक्स भी नहीं लगाये। लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है।