भैंस चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :
- आरोपी नें भैसें चोरी की दो वारदातो को दिया था अन्जाम
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनांक 17 जनवरी को भैसं चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान दिलशाद उर्फ दिला पुत्र याकूब वासी गांव धमजैहडी जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पाला राम पुत्र दयाल चन्द वासी गावं मट्टावाला नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21.12.2021 की रात्रि को कोई नामालूम व्यकित शिकायतकर्ता के बाडे का ताला तोड कर भैंस चोरी करकें लें गया जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।
भेैस चोरी की दुसरी घटना को दिया था अन्जाम :- उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 21.12.2021 को गाँव खगेंसरा में भी भैस चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जिस बारें थाना चण्डमन्दिर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिस मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस नें रेस्टोरेंट मालिक पर हमला करनें के मामलें में 3 को किया काबू ।*
पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :
- तीनो हमलावर को लिया 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर इन्सपेक्टर रामपाल व उसकी टीम द्वारा रेस्ट्रोन्ट मालिक के पास तलवार व लाठी डण्डो के साथ हमला करनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्नी पुत्र नछतर सिह वासी सैणी मौहल्ला, संदीप शर्मा पुत्र स्व. ब्रिज मोहन शर्मा वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा गुरप्रीत सिह वासी ज्ञान चंद वासी गाँव वासुदेवपुरा पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17 जनवरी 2022 को शिकायतकर्ता चिराग गर्ग पुत्र प्रवीण गर्ग वासी बिटना रोड पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का बिटना रोड पर अर्बन फूड के नाम पर एक रेस्ट्रोंरैन्ट है और दिनांक 16 जनवरी को करीब 9.00 बजें जब वह अपनें रेस्टोरेंट पर मौजूद था तभी वहा पर 6-7 लडकें गाडी में आए और शिकायतकर्ता व उसके दोस्त कुबेर सिंह के साथ लाठी डडों तथा तलवार के साथ मारपिटाई करनी शुरु कर दी उनमें से एक लड़के के पास तलवार थी व बाकियों के पास लाठी डड़े थे जिनके साथ शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के सिर पर भी वार किया जिससें वह घायल हो गयें और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,452,506 भा0द0स0, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में कार्यवाही करतें हुए हमला करनें वालें तीन आरोपियो को कल दिनांक 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो का पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस नें अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान, छापामारी करकें 04 आरोपी अवैध शराब सहित गिरफ्तार ।
पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :
- दो आरोपियो को क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में दबौचा ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु अवैध शराब का धन्धा या कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेत विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा अलग जगहो पर छापामारी करकें अवैध शराब का धन्धा करनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान मोहन शाहू उर्फ बंजर पुत्र राजकुमार वासी खडक मगौली , विशाल सिह पुत्र चद्रमाजीत वासी आसियान काम्पलैक्श सैक्टर 26 पंचकूला ,गुरमेल सिह पुत्र रचना राम वासी गाँव बिल्ला तथा अमरीक सिह पुत्र रुलदा सिह वासी गाँव किरतपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
आरोपियो के पास अवैध शराब की 62 बोतलें बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध शराब का धंधा करनें वालें आरोपी मोहन शाहू उर्फ बंजर माजरी चौंक के पीछे मीट मार्किट में देसी वा अग्रेजी शराब बेचने का धन्धा करतें हुए अवैध 24 पव्वे देसी शराब तथा 20 पव्वें अग्रजी शराब बरामद की और आरोपी विशाल सिंह वासी आशियाना सैक्टर 26 पंचकूला को अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में सैक्टर 26 पंचकूला सें अवैध 36 हाँफ देस्सी शराब बरामद करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा आरोपी गुरमेल सिह पुत्र रचना राम को थाना चण्डीमन्दिर की टीम द्वारा औऱ आरोपी अमरीक सिह पुत्र रुलदा सिह को थाना पिन्जौर की टीम अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया ।
पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 16 मामलें दर्ज करकें 16 आरोपियो को अलग अलग स्थान से किया काबू
पंचकूला पुलिस 18 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु जुआरियो के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा अलग-2 जगहों पर रेड करकें कल दिनांक 17 जनवरी को जुआरियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत 17 मामलें दर्ज करकें 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्जय पुत्र शंकर वासी खडक मगौंली , राजकुमार उर्फ भोली पुत्र नाथ राम वासी गाँव बीड घग्गर , सुनील कुमार पुत्र दलबीर वासी खडक मंगोली पंचकूला , गौरव पुत्र अल्गू प्रशाद वासी विकास नगर मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्नी पुत्र रामधर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विकास पुत्र राकेश वासी गाँव बुढनपुर सैक्टर 16 पंचकूला , पुरणचंद पुत्र खमानी राम वीस आशियाना काम्पलैक्श फेस-1 पंचकूला , अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिह वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर, राजू पुत्र श्याम लाल वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकूला , सुनील कुमार पुत्र राम दास वासी आर.एफ कालौनी मानव केन्द्र मन्शा देवी पंचकूला , श्याम सुन्दर पुत्र किशोर कुमार वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला , राहूल शर्मा पुत्र गुलशन शर्मा वासी राम नगर बटाला पंजाब हाल पिन्जौर, अमरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी गाँव खोलअलबेला पिन्जौर, आकाश पुत्र प्रेमचंद वासी धोलूवाल पिन्जौर, अमनदीप पुत्र श्री गंगा राम वासी रेलवें कालौनी कालका तथा सुशील कुमार पुत्र राम किशन वासी गढी कौटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास अलग अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद की गई जो कुल 20270/- रुपयें बरामद कियें गयें ।