Wednesday, December 25
  • वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
  • अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

पंचकूला, 17 जनवरी:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 बस स्टैंड, सेक्टर 8 की लाईट प्वाइंट के समीप तथा सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने रैन बसेरों में लोगों की एंट्री के लिए रखे रजिस्टर भी चैक किये तथा वहां पर रह रहे लोगों के दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गो से बातचीत की तथा उनका हालचाल भी जाना।

इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंनें नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में स्थापित रैन बसेरों पर पेंट के माध्यम से बड़े-बड़े अक्षरों में निशुलक रैन बसेरा अंकित किया जाए ताकि लोगों को इन रैन बसेरों को ढूंढने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और अधिक से अधिक लोग रैन बसेरों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का रिकार्ड जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि रखा जाए।  

उन्होंनंे वहां रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको भी यदि कोई व्यक्ति बिना छत के रहता मिले तो उन्हें भी अपने साथ इन रैन बसेरों मे आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से अपील करते हुए कि वे रैन बसेरों में कोविड उचित व्यवहार का पालन करें तथा मास्क पहन कर रखें।

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के संयुकत आयुकत विनेश कुमार भी उपस्थित थे।