चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ में होटल इम्पीरीयल ग्लिट्ज की तरफ़ से मिस्टर एंड मिसेस ग्लोबल फ़ेम अवॉर्ड शो आयोजित किया गया। नॉर्थ इंडिया के विभिन्न शहरों से आए युवाओं और युवतियों से इस शो में हिस्सा लिया। शो की होस्ट सुरुचि दीवान ने बताया की इस शो के लिए देश भर से उन्हें एंट्रीज़ मिली थी। टैलेंट के दम पर प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। सामाजिक कार्यकर्ता और सुप्रसिद्ध फ़ैशन मॉडल नवनीत कौर को यूनिवर्सल क्वीन के ख़िताब से नवाज़ा गया। नवनीत ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है और साथ ही उन्हें अपने टैलेंट के प्रदर्शन का एक अच्छा प्लैट्फ़ॉर्म भी मिलता है।
मॉडलिंग और फ़ैशन की दुनिया में अपने दम पर मुक़ाम बना चुकी नवनीत कौर एक समाज सेवी के तौर पर चण्डीगढ़, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय रूप से काम कर रहीं हैं। ज़रूरतमंद लोगों को अपने स्तर पर यथासंभव सहायता देना नवनीत कौर की प्राथमिकताओं में से एक है। शो में प्रसिद्ध टेलिविज़न अभिनेत्री शफ़ाक नाज़ ने सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की।