Wednesday, December 25

पंचकूला पुलिस बल में शामिल हुए 9 सहायक उप निरिक्षक ।

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

  • डीसीपी पंचकूला नें स्टार लगाकर 09 हवलदारो को दी पदोन्नति,

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें जिला पंचकूला सें तैनात 09 हवलदारो को सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नति करकें उनके कंधों पर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुम्हारी तरक्की के लिए बधाई और यह आपके नौकरी का एक ऐसा रोमांचक कदम है और मैं आपकी नई भूमिका में हर सफलता की कामना करता हूं । मुझे एहसास है कि आप आगें भी एक अविश्वसनीय प्रदर्शन करेंगे ।

इसके सम्बन्ध में डीसीपी नें कहा कि यह पदोन्नति आपको जिम्मेदारी व कड़ी मेहनत के साथ कार्य करकें मिली है और मै आपसें आशा करुँगा कि आप अपनी डयुटी को कडी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ करेंगें ।

पंचकूला युनिट से सहायक उप निरिक्षक के पद पदोन्नत होनें वालें हवलदार :-  हवलदार मौहम्द अनवर, राजबीर, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिह, रमेश कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, रमन कुमार, महीपाल को सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नित किया गया है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत हुए पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि लगन व ईमानदारी से डयूटी करनें का दिया सन्देश ।

पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें वालों के भडाफोड करतें हुए 6 आरोपी काबू

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

  • मामलें में गहनता से छानबीन हेतु (एसआईटी) विशेष का गठन।
  • मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गिरफ्तार।
  • भारतीय दण्ड सहिंता के प्रावधानों के साथ-2 हरियाणा लोक परिक्षा अधिनियम, 2021 के भी तहत होगी कार्यवाही।

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट लिया जा रहा था जिस दौरान 20.12.2021 को एच.एस.एस.सी के ओर सें फिजिकल टेस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जिस सूचना के आधार पर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह द्वारा आरोपियो कें खिलाफ धारा 419 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और इसके उपरान्त आयोग की ओर से 35 अन्य सदिंग्ध उम्मीदवारो की सूची प्राप्त हुई है और मामलें में कार्यवाई करतें हुए अब तक 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

 (एसआईटी) विशेष का गठन:- 

मामलें में गहनता जांच के लिए पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया । एसआईटी टीम इन्चार्ज एसीपी हैड क्वार्टर पंचकूला श्री विजय कुमार नेहरा नें द्वारा की जा रही है और सभी सदिंग्ध को शामिल अनुसंधान करके गहनता सें पुछताछ की जायेगी व मामलें में अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

मामलें में अब तक गिरफ्तार कियें गयें 6 आरोपियो की पहचान :-

  1. आरोपी 1. सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार
  2. आऱोपी 2. विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद
  3. आरोपी 3. मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी
  4. आरोपी 4. जोनी कुमार पुत्र बचना राम वासी गाँव मोहाना जिला कैथल
  5. आरोपी 5. रवि कुमार पुत्र सुरेश वासी गाँव भवर जिला सोनीपत
  6. आरोपी 6. मुकेश कुमार पुत्र हुसैन वासी पुण्डरी जिला कैथल

बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों से जनता रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

                   डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस नयें युग में साईबर युग कुछ साईबर क्रिमनल नयें नयें तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साईबर धोखाधडी करतें है इसी प्रकार सें इस कोविड-19 के सक्रमंण में लोगो को कॉल के माध्यम सें, मैसेज तथा अन्य किसी प्रकार को लिंक भेजकर किसी प्रकार का लालच देकर लोगो को धोखे में रखकर फोन पर प्राप्त ओटीपी या कोई मैसेज के माध्यम से खातो से पैसो की धोखाधडी करतें है । इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए खुद को जागरुक एव अर्लट रखें औऱ किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी किसी के साथ सांझा नां करें ।

क्योकि कुछ साईबर क्रिमनल आपको कोविड-19 के सम्बन्ध में सर्टीफिकेट डाऊनलाड या बूस्टर डोज लगवानें के लिए काल करेंगें या किसी प्रकार सें मैसेज भेजेंगें इस प्रकार कें प्राप्त कॉल के द्वारा को निजी जानकारी या कोई प्राप्त ओटीपी शेयर ना करें और इस प्रकार के फोन कॉलरो से सावधान रहे और इनकी किसी भी बातों में ना आयें ।

कोरोना काल में बूस्टर डोज के नाम पर धोखाधड़ी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पंचकूला पुलिस ने ऐसे फ्राड से सचेत रहने की अपील की है । डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. ने इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष तौर पर सावधान रहने की अपील करतें हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी या किसी प्रकार के मैसेज या किसी अन्जान लिंक पर क्लीक ना करें । इसके साथ ही कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में कोई भी व्यकित आपके फायदे के लिए कॉल करता है तो इस प्रकार के व्यकित सें सावधान हो जायें क्योकि इस प्रकार के लोग आपकां फायदा या किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी करतें है

इसके साथ ही कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को सरकार द्वारा बूस्टर डोज लगाई जा रही है । बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है । कि साइबर अपराधी बूस्टर डोज के नाम पर लोगों से फ्राड कर सकते हैं और अब ठगों ने बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है । वह फोन करके लोगों का बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बहाने ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके खाते खाली कर देते हैं ।

किसी भी हालत में न दें जानकारी :-

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए साईबर अपराधी आम लोगों को फोन करके बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन कराने को कहते हैं । वह फोन करके लोगों का खुद ही रजिस्ट्रेशन कर देने के बहाने उनके आधार, पेन कार्ड आदि की जानकारी लेकर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके खाते खाली कर देते हैं इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें ।

क्राईम ब्रांच नें कार की बैट्ररिया चोरी की वारदत को अन्जाम देनें वालें आरोपी को किया काबू 

पंचकूला पुलिस, 17 जनवरी 2022

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज अन्नत कुमार व उसकी टीम नें ट्राई सिटी में कार की  बैट्ररिया चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किंयें गयें आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र देशराज वासी वी.आई.पी. इन्क्लेव डेरा बस्सी मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 जनवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी सैक्टर 19 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी अल्टो कार की बैट्ररी को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम द्वारा आसापास के सी.सी.टी.वी कैमरो को खंगालकर आरोपी की पहचान करकें कल दिनांक 16 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

आरोपी पंचकूला क्षेत्र में रात के समय खडी कारों के अन्दर सें बैट्ररिया चुरा कर ले जाता था जो पहलें भी कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है जो आरोपी को दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार करकें आरोपी के पास सें 8 कार बैट्ररिया चोरी की बरामद की गई तथा आरोपी के पास एक होण्डा सिटी कार भी बरामद की गई ।