Wednesday, December 25

चंडीगढ़ 17 जनवरी 2022:

 कृष्णा मार्किट एसोसिएशन, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने आज सोमवार को कृष्णा मार्किट सेक्टर 41सी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। यह कैम्प कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन  वार्ड नंबर 30 के हरदिल अजीज पार्षद श्री हरदीप सिंह बटरेला जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ श्री ओम प्रकाश काका जी (प्रधान कृष्णा मार्किट) श्री सिकंदर सचदेवा जी (चेयरमैन कृष्णा मार्किट), श्री मेहर चंद जी, सुशील राणा जी, श्री दीन दयाल जी विशेष सहयोगी श्री प्रज्जवल जोशी जी, श्री सनि जी सी राजपूत जी, श्री बलराम जी, श्री नवनीत चावला जी और संजीव कुमार मास्टर जी मौजूद रहे व शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, सैनिटाईजर, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, विकास कालिया, वरिंद्र कुमार गांधी, नीरज यादव ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।