चंडीगढ़:
पंजाब के मशहूर गायक फिरोज खान के निर्देशन में शॉर्ट फिल्म्स से अपना करियर शुरू करने वाले चंडीगढ़ वालियां पट्टे जाणगे फेम सागर भटोआ का अगला ट्रैक ” हिट ” 18 जनवरी को रागास इंटरनेशनल के बैनर तले रिलीज होगा । गौरतलब है कि सागर इतनी कम उम्र में ही मिस्टर इंडिया इंटर्नैशनल 2019, मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल 2019, फ़ेस ऑफ़ इंडिया 2019, प्रिन्स ऑफ एशिया 2018 , यूथ आइकॉन अवार्ड 2019, मिस्टर एशिया यूनिवर्स 2018, मिस्टर एशिया यूनिवर्स 2018 (फर्स्ट रनरअप), मिस्टर इंडिया नोर्थ रॉयल 2018, फ़ेशियोनिसटा ओफ़ इंडिया 2019 के साथ ही इम्पीरियल मॉडल्स के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।