Tuesday, December 24

पुलिस नें नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें वालें कैफे/ रेस्टोरैंट पर कार्यवाही करतें हुए 5 आरोपी काबू ।

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला हरियाणा अर्लट सुरक्षित अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 16 पंचकूला की मार्किट में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर आरोपी मोहित कुमार पुत्र राम शरण, हैप्पी पुत्र अजीव सिह, अशोक कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव देवी नगर सैक्टर 03 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो नें नाईट कर्फयु की उल्लंघना करकें मार्किट सैक्टर 16 पंचकूला में हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के आगें सार्वजनिक स्थान पर खाना व अन्य सामान परोसा जा रहा था । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर हाट फिस्ट रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से उपरोक्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 14 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि लापी नोज पिज्जा खुलने पर कडी कार्यवाही करतें आरोपी विरेन्द्र सिंह चन्देल पुत्र विजय सिंह गांव मधान धर्मपुर तहसील ठियोग थाना ठियोग जिला शिमला हाल शिव विहार कालोनी निपर बरोटी वाला बेरियर मढावाला जिला पचकुला को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा.द.स. तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करकें मौका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में पिज्जा शॉप द्वारा नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करके देर रात्रि सैक्टर 20 पंचकूला की मार्किट में कटानी ढाबा खोलकर नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर ढाबा मालिक के खिलाफ धारा 188/269/270 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपी सुमित पुत्र श्री राम वासी गाँव भिलवानी खानपुर कलां जिला सोनीपत हाल सनसिटी परिक्रमा सैक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी पंचकूला नव वर्ष की पहली क्राईम मीटिंग लेते हुए जारी किये दिशा निर्देश

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

  • लम्बित मामलों में जल्द कार्यवाही हेतु बीट प्रणाली के माध्यम से करें कार्यवाही।
  • बिना वैक्सीन के कोई भी (कर्मचारी व आमजन नागरिक) की सार्वजनिक स्थान पर एन्ट्री बैन है।
  • नाईट कर्फ्यु के दौरान उल्लंघना करनें वालों पर होगी सख्त कार्यवाई।
  •  गणतन्त्र दिवस को लेकर बार्डर नाकों को किया अलर्ट।

                     आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को नव वर्ष 2022 की पहली क्राईम मीटिंग लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला सभागर में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व प्रंबधक थाना के साथ आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान क्राईम को लेकर अहम मुददो पर विचार विर्मश करकें दिशा- निर्देश जारी कियें गयें । और मीटिगं के दौरान डीसीपी पंचकूला नें लम्बित मुकदमों में कार्यवाई व लम्बित शिकायतो पर समयनुसार कार्यवाही करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से लम्बित बर्दाश्त नही की जायेगी और सभी प्रंबधक थाना को बीट प्रणाली के माध्यम से कार्यावाही करें ताकि किसी भी प्रकार से कोई मामला व शिकायत लम्बित ना रहें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत भी निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों को बर्दाश्त नही किया जायेगा और कोविड-19 के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नाईट कर्फ्यु की पालना ना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 188 भा.द.स. के कार्यवाई की जायेगी औऱ राज्य सरकार के आदेशानुसार जनवरी 2022 से बिना वैक्सीन लगे व्यकित को सार्वजनिक स्थान या किसी अन्य कार्यालयो मे जानें पर मनाही की हुई है इस सम्बन्ध में कहा कि अगर किसी व्यकित या कर्मचारी नें वैक्सीन नही लगवाई तो वह समयनुसार अपनी वैक्सीन करवायें ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें अवैध शराब के सम्बंध में किसी भी प्रकार से तस्करी, अवैध फैक्ट्ररी, सार्वजनिक स्थान पर शराब का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी इसके अलावा पब्लिक पलेस पर जुआ सट्टेबाजी करनें वालों पर भी पुलिस सख्त पेश आयेगी और क्षेत्र में नशीलें पदार्थो (अफीम,चुरा पोस्त, हिरोईन इत्यादि मादक पदार्थो ) की सप्लाई करनें वालों पर नजर रखीं और कडी कार्यवाही की जायेगी  औऱ जो पुरानें एनडीपीएस के मामलों में पकडें आरोपियो पर नजर रखी जायेगी अगर कोई किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सप्ताह के हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन विशेष चैकिंग अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत कुछ सवेदनशील क्षेत्रो में कैफे,रैस्ट्रोन्ट/ढाबा व होटलो को रात को 10.00 बजें से सुबह 2.00 बजें तक नाकें व चैकिग की जाती है इस चैकिग के दौरान बिना लाईसैंस धारक कैफें, हुक्काबार चलानें वालों पर भी नजर रखते हुए कडी कार्यवाही की जायेगी ।

डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलैक्श की सिक्युरिटी को लेकर भी निर्देश जारी कियें गयें है कोर्ट काम्लैक्श की सिक्युरिटी व चैकिग इत्यादि को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो समयनुसार चैकिंग व अन्य प्रकार की गतिविधियो पर नजर रखेंगें ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें गणतन्त्र दिवस व पडौसी राज्य पंजाब में चुनाव को लेकर बार्डर नाको को भी अर्लट किया गया है और आनें जानें वालों पर होगी निगरानी किसी प्रकार की सदिंग्धता पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इसके अलावा डीसीपी पंचकूला नें कहा कि जिला पंचकूला में अतिक्रमण को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की टीम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी),नगर निगम विभाग के साथ सहयोग के रुप में कार्य कर रही है औऱ जहा से भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहा पी.सी.आर तथा राईडर के द्वारा भी गस्त पडताल व निगरानी की जायेगी ताकि, वहां दोबारा कब्जा न हो औऱ अगर कोई इस प्रकार की फिर से कोई गतिविधि पाई जाती तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थानों के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त एक्सन लें और जिला पंचकूला अवैधता तरीके से किसी भी प्रकार की रेहडी-फडियो और वाहनों के द्वारा अवैध रुप से बिक्री करनें वालों पर कार्यवाही करें ।

इस मीटिग के दौरान एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार , एसीपी पंचकूला राजकुमार, एसीपी श्री उमेद सिह, एसीपी श्री सतीश कुमार, एसीपी श्री मुकेश कुमार तथा शहरी ट्रैफिक इन्सैक्टर यशदीप सिह, सुरजपुर ट्रैफिक इन्सपैक्टर अजीत सिह , थाना सैक्टर 05 प्रबंधक इन्सपैक्टर बच्चू सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 14 इन्सपैक्टर दलीप सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 20 इन्सपैक्टर राजीव मिगलानी , प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपैक्टर अरविन्द कुमार , प्रबंधक थाना पिन्जौर इन्सपैक्टर रामपाल, तथा क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्सपैक्टर अमन कुमार , क्राईम ब्राच सैक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपैक्टर अन्नत राम तथा डिटैक्टिव स्टाफ इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व अन्य कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से सम्बन्धित इन्चार्ज मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस नें करीब 45 लाख रुपयें के गुमशुदा मोबाईल को बरामद करकें किया मालिको के हवालें  

पंचकूला पुलिस, 15 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार खोय हुए मोबाईल फोन को ढुँढकर मालिको के हवालें करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0सें0 के नेतृत्व में साईबर सैल पंचकूला की टीम नें वर्ष 2021 में करीब 45 लाख रुपयें के 349 मोबाईल फोन को बरामद करकें उनके मालिको के वापस कियें गयें ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस की साईबर सैल की टीम नें मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नंबर को ट्रैक करकें एंड्रॉयड मोबाईल व आई फोन मोबाईल को ट्रैस किया और पिछलें वर्ष 2021 मे 349 स्मार्टफोन पुलिस द्वारा बरामद कियें गयें जो कि अधिकाश मोबाईल युजर द्वारा गल्ती से गुम हो जातें है और कुछ अन्य चोरी भी हो जाते है हाई-एंड तकनीक का इस्तेमाल करतें हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाकर बरामद करकें उनके मालिको के हवालें किया गया ।

इस सम्बन्ध मे साईबर सैल पंचकूला टीम इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित को मोबाईल फोन चोरी/गुम हो जानें कि स्थिति में सबसे पहले अपनें मोबाईल नेटवर्क टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करके अपना सिम ब्लॉक करवायें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या हरियाणा पुलिस की आनलाईन वैबसाईट पर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवायें ।