सीएएन द्वारा ‘तमाशा हिंदुस्तान का ‘ नाटक का सफल मंचन किया गया
चण्डीगढ़ :
टैगोर थिएटर में सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ( सीएएन ) द्वारा एक नाटक ‘तमाशा हिंदुस्तान का’ की शानदार पेशकारी की गई। यह नाटक चण्डीगढ़ की मशहूर कलाकार नीतू शर्मा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया था। इस नाटक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सरकार की नाकामियों पर गहरा कटाक्ष करते हुए दिखाया गया कि कैसे दिन प्रतिदिन बेरोज़गारी, करप्शन बढ़ते जा रहे हैं और इस पर सरकार लगाम लगाने के बजाए ऐसी नीतियां ला रही है जिससे इन्हे और भी बढ़ावा मिल रहा है तथा इसका अंजाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इसमें कई पहलुओं को छूने की कोशिश की गई है कि आम आदमी किस तरह नेताओं की बातों में आ कर वोट डालते हैं ताकि उसका और देश का सुधार हो सके पर इलेक्शन जीतने के बाद नेता अपने वादों को पूरा करने के बजाए जनता पर टैक्स और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर देते है। एक दृश्य में दिखाया गया कि कैसे एक गरीब परिवार भूख से तड़प-तड़प कर मर जाता है परंतु नेताओं पर इसका कोई भी असर नही होता, बल्कि वो उनकी लाशों के पास आ कर जनता से कहतें हैं कि वो अगले चुनाव में इस बात का ज़रूर हल निकालेंगे कि कोई भी उनके राज में भूख से ना मरे।
इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे जनता रोजमर्रा की दिक्क्तों से दो-चार है और नेता लोग जनता के पैसों पर विदेशों की सैर कर रहे हैं। नाटक में ये भी दिखाने का प्रयास किया गया है कि चुनाव में जनता को सोच-समझ कर अपना वोट देना चाहिए। इसमें गौरव शर्मा, इकतार सिंह के अलावा अंजली शर्मा, अमरजीत कुमार, मलकीत सिंह मलिक व जसपाल सिंह लाडी आदि ने भी अभिनय किया।