Sunday, September 14

चंडीगढ़:

महासंक्रान्ति के अवसर पर एन ए कल्चरल सोसायटी व इनर व्हील क्लब ने सेक्टर 21 चंडीगढ़  में जरूरत मंद औरतों को सुखा राशन, कम्बल, नगद राशि आदि बांटी । इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट उषा शर्मा , वाइस प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा व एन ए कल्चरल सोसायटी की प्रेसिडेंट निखार ने चंडीगढ़ वासियों से जररूतमन्दों की सेवा में बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की ताकि मुश्किल समय में आम जनों को रोटी ,कपड़े के लाले न पड़ें।