Tuesday, December 24

चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया

चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आजादी केअमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के आह्वान पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से ऑनलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास संपन्न कराया जाएगा। चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस की ओर से इस कार्य हेतु नियुक्त कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के अनेक गैर सरकारी संस्थान तथा विभिन्न खेल एसोसिएशंस भी इसमें अपना सहयोग देने के लिए आगे आये हैं तथा चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा चंडीगढ़ योग्य धारा केंद्र भी अपना योगदान देंगे।

चण्डीगढ़ स्टेट योगासन एसोसिएशन ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग 14 जनवरी 2022 को प्रातः 7:00 बजे इस कार्यक्रम में प्रतिभागी भाग लें और अन्य लोगों को भी प्रतिभागिता हेतु प्रेरित करें। जितेंद्र सिंह के मुताबिक भारतीय संस्कृति विलक्षण एवं संपूर्ण मानव के विकास और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती रही है और इस क्रम में सूर्य नमस्कार की अपनी ही महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध हुई है। सूर्य नमस्कार 12 आसनों का समूह है और इसके अभ्यास से शरीर की तमाम व्याधियां समाप्त हो जाती है और शरीर में स्वच्छता और सुदृढ़ता भी आती है। यह एकाग्रता और मानसिक विकास में भी अत्यधिक सहायक सिद्ध हुआ है व इसके अभ्यास से आध्यात्मिक चेतना की भी जागृति होती है।

चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया
चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों सिमरन, अभय, देव,विनय, अंजलि, तनीषा, प्रभाकर, ईश्वर, कामिनी एवं रामकुमार को चंडीगढ़ स्टेट के सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया है। चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहितघावरी ने इन सभी के चयन पर इन्हे बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ समेत देश भर के सभी स्कूलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजनों के तहत मकर सक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा इस बारे में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज के दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उन्हें सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वृहद  कार्यक्रम के तहत देश व विदेशों के सभी अग्रणी योग संस्थान यथा इंडियन योग एसोसिएशन, नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन, योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, फिट इंडिया आदि जुड़े हुए हैं।