आप में चल रहा टिकटों की खरीद-फरोख्त का खेल, मैंने जो आरोप लगाए वह बिल्कुल सही, मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें ,दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा : सौरभ जैन
- पटियाला दिहाती से टिकट न मिलने के बाद सौरभ जैन ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
- जैन ने कहा, पहले मुझे लीगल नोटिस भेजा गया और अब मामले को रफा-दफा करवाने की कोशिश की जा रही है
संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:
पटियाला के समाजसेवी सौरभ जैन ने बुधवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकटों की खरीद फरोख्त चल रही है। मेरा व केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लें, दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।
मैंने जो आप पर आरोप लगाए वह बिल्कुल सही है। जैन ने कहा कि जब मैंने सच बोला और आप की पोल खोली तो मुझे लीगल नोटिस भेजा गया लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। जैन ने कहा कि मुझे टिकट मिले न मिले, मैं राजनीति में रहूं न रहूं, लेकिन सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि अब मुझे व्हाट्सएप पर मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं। लेकिन अब मैं अपने शहर व सूबे वासियों को सच्चाई से अवगत कराता रहूंगा।
करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले समाजसेवी सौरभ जैन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब मैंने आप ज्वाइन की थी, तब पार्टी ने कहा था कि पटियाला देहाती से टिकट देंगे, लेकिन ज्वाइन करने के महज पांच दिन बाद पार्टी ने डॉ. बलवीर को टिकट दे दिया। फिर भी मैं शांत रहा और जब केजरीवाल पटियाला दौरे पर आए तो मैं बड़ी संख्या में अपने समर्थक लेकर गया। चार-पांच दिन पहले ही मुझसे पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से चुनाव लड़ो, लेकिन मैं तैयार नहीं हुआ, जब मैंने अपने समर्थकों से बात की और मैं चुनाव लड़ने को तैयार हो गया। तब पार्टी ने कहा कि पटियाला सिटी से अकाली दल के लीडर और आपका नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। आप के नेताओं ने मुझसे 2 करोड़ रुपए उधार मांगे थे, जिस पर मैं तैयार नहीं हुआ। सौरभ जैन ने कहा कि जो उम्मीदवार पैराशूट से आ रहा है पार्टी उसे टिकट दे रही है। जबकि कई पार्टी के पुराने वर्कर हैं उनको टिकट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आप द्वारा पटियाला देहाती में डॉ. बलवीर को दिए गए टिकट पर सवाल उठाए और पार्टी से पूछा कि किस आधार पर उनको टिकट दिया गया।