Monday, December 23

पचंकूला पुलिस नें लडाई झगडा व धमकी देनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार  

पंचकूला – 11 जनवरी 2022

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला सुखविन्द्र कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान मधो सिह बिस्मत पुत्र बीर सिह बिस्त वासी हाई लैण्ड सोसाईटी जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें पति के साथ मकान को देखने के लिए वहाँ पहुंचे तो हमारे साथ वाले मकान का एक लडका कुता को साथ लेकर नीचें खडा था । जैसें पीडिता मकान को देखनें के लिए जानें लगें तो वह शिकायतकर्ता के साथ झगडा व गल्त व्यवहार गाली गलौच करनें लगा जान से मारने की धमकी दी और कहा यह मकान  भी मेरा हैं। और आगे से यहाँ मत आना मैं तुमे मार दूंगा । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,341,448,506,504 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें 1 किलो 209 ग्रांम गान्जा के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

पंचकूला – 11 जनवरी 2022

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम द्वारा 1 किलो 209 ग्राम नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें मे सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मनी उर्फ जितेन्द्र पुत्र राकेश कुमार वासी गाँव सदौली जिला कुरुक्षेत्र हाल सैणी विहार फेस-3 बलटाना मौहाली पजाबं के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.09.2021 को इन्चार्ज सहित पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए सुखदेव उर्फ साहिल पुत्र धूप सिंह वासी हाल राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकुला को 1 किलो 209 ग्राम गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया था आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई जिस मामलें आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए सलिप्त आरोपी मनी उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें कम्पनी से लोहे शीटें चोरी करनें वालें दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकूला – 11 जनवरी 2022

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें कम्पनी से लोहें की शीटें चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अरविन्द कुमार पुत्र अमरनाथ वासी अमेला जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा शमशेर सिह पुत्र रमेश चंद वासी गाँव हठली जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । आरोपियो के खिलाफ धारा 381 भा0द0स0 थाना सेक्टर-20 में पंचकुला में मामला दर्ज किया गया ।