एसीपी पंचकूला नें महिलाओ को भी साईबर क्राईम से बचनें के लिए किया सर्तक करतें हुए कहा कि साईबर अपराधो बारें जागरुक रहें
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
- महिलाए अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट को लॉक रखें।
- किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
- लाइक्स और प्रशंसा की चाह में किसी अनजान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें।
- किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़नें से बचें।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देतें हुए बताया कि आजकल साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीके अपनाकर महिला सें सम्बन्धित साईबर अपराध को अन्जाम देते है इस सम्बन्ध में हमें इन अपराधो से बच करें रखें क्योकि आज के समय हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है परन्तु हमें क्या करना चाहिए क्या नही बारें भी जागरुक होकर किसी प्रकार से खुद को सुरक्षित ऱखें ।
–इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महिलाए सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालती है परन्तु कुछ साईबर क्रिमलन उनका गलत इस्तेमाल करके धोखाधडी कर सकता है इस सम्बन्ध पहलेंतो कोई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा ना करें दुसरा अपनी सोशल मीडिया अकाऊंट का लाक करकें रखें और आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे अगर कोई साईबर अपराधी किसी प्रकार की फिरौती मागें तो ना दें इसक सूचना पुलिस को दें ।
–इसके अलावा दुसरें बिन्दु में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाएं और इसकी शिकायत दर्ज करवाए ।
–कोई भी महिला किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है ।
— ट्विटर सोशल मीडिया अकाऊंट पर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें. यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है और ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है ।
–कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ व्यकित को आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वह किसी दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है औऱ किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले आप इस बात पर ध्यान दें और कभी कभी ऐसा भी होता है कि कि प्रोफ़ाइल पिक्चर किसी और लड़की की होती है लेकिन गैलरी में एक भी तस्वीर नहीं होती और न कोई पोस्ट होता है. इस तरह के अकाउंट से अलर्ट रहना चाहिए ।
— इसके अलावा सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए भी इस प्रकार से सामनें आती है कि कुछ महिलाएं सोशल मीडिया पर “लाइक्स और प्रशंसा की चाह में अपनी निजी जानकारियां व तस्वीरें डालती है जिसा सिलसिला बढ़ जाता है . महिलाओं इस सम्बन्ध में अलर्ट रहें कि साईबर क्रिमनल इन निजी जानकारी का दुरुपयोग करकें आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा कि खुद को सुरक्षित रखनें के लिए अपनायें अपनाये नियम चाहें वें कोविड-19 से हो या ट्रैफिक सें
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करकें एक जिम्मेवार नागरिक बनें औऱ नियम चाहें ट्रैफिक के हो या कोविड-19 के हो और यह नियम बचाव के लिए ही बनायें गयें है इसमें आपकी सुरक्षा है औऱ इस सम्बन्ध में नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें ।
इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्ट यशदीप सिह नें बताया कि कोरोना सिर्फ मुंह, नाक व आंख के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है । इसलिए यदि आप किसी वस्तु को छूने पर हाथ को धुलते व सैनिटाइज करते रहें व पर्याप्त शारीरिक दूरी रखें तो कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं ।
इसके अलावा खुद की सुरक्षा वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमो की पालना करें क्योकि सर्दी के मौसम में कुछ लापरवाह चालक वाहन को अधिक स्पीड में या लापरवाही सें चलातें है और यह स्पीड औऱ लापरवाही जरुर आपको एक कदम की तरफ पर ले जाती है इस पहलें ही खुद को जागरुक हो नियमो के अनुसार ही अपनें वाहन का प्रयोग करें । इसके साथ ही कहा कि किसी भी सडक दुर्घटना में किसी ना किसी के द्वारा ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें से ही सडक दुर्घटना का शिकार होतें हो । पंचकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि वे जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करें और इसके अलावा अपने साथियो को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करें ।
ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि सावधानी पूर्वक होकर अपनें वाहन का प्रयोग करें और सर्दी के मौसम में हैल्मेट व अन्य सुरक्षित समान पहनकर ही वाहन का प्रयोग करें । इसके अलावा आप ये मत समझो की मै शराब का प्रयोग करकें अच्छी ड्राईविंग कर लूँगा नही और वाहन चलातें समय शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के नशें का प्रयोग ना करें ।
क्राईम ब्रांच नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेन्द्र् कुमार वासी लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमलेश अरोडा पत्नी श्री लाल चन्द वासी सैक्टर 15 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06.01.20222 को समय 3 बजे दोपहर गुरु गोबिन्द सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में निकाले जा रहे नगर किर्तन मे सैक्टर 15 मार्केट के पास बाबा जी की पालकी पर माथा टेक रही थी उसी दौरान मेरी पहनी हुई स्वेटर की जेब में से एक लडके ने अचानक मोबाईल फोन ओपो कम्पनी चोरी करके भाग गया जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें शटरिंग की 300/400 प्लेट चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 09 जनवरी 2022 को थाना कालका प्रबंधक इन्सपैक्टर अजीत सिह व उसकी टीम द्वारा लोहे की 300/400 शटरिंग प्लेट चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान अभिनाश पुत्र सतीश कुमार वासी रेलवे कालौनी कालका तथा अरुण पुत्र वलदेव कृष्ण वासी अप्पर मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.01.2022 को अनिल पुत्र सोमनाथ वासी गाँव माजरा महताब कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की दुकान आर.एस शटरिंग स्टोर माजरा महताब जिसमें आर.एस.एस मार्का की 300/400 शटरिंग प्लेट रखी हुई थी जो रात को चोरी की गई थी जिस बारें में थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को शटरिंग की प्लेट चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।