राष्ट्रीय मिति पौष 20, शक संवत 1943, पौष शुक्ल, अष्टमी सोमवार, विक्रम संवत 2078। सौर पौष मास प्रविष्टे 27, जमादि उल्सानी-06, हिजरी 1443 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 जनवरी सन् 2022 ई०।
नोटः आज प्रातः 08.49 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा आज श्री दुर्गाष्टमी एवं महारूद्र व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी दोपहर 12.25, तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रेवती प्रातः 08.49 तक है,
योगः शिव प्रातः काल 10.36 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे।
———————