Wednesday, January 22

कोरोना मृतकों की संख्या में हेर फेर के दाह संस्कार करने वालों को दी जाने वाली राशि मे बड़ा घपले के मामले में हुई जांच की रिपोर्ट में पंचकूला नगर निगम के संयुक्त सचिव विनेश कुमार ने चार व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करवाने की माँग की है।

अजय सूद (ए एस आई ),गुलाब , मदनलाल(सीएसआई) सोनू के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है जबकि सतवीर प्रवेश ने धन राशि के लिए मांग जरूर रखी थी लेकिन उन्हें राशि की अदायगी नहीं हुई। संयुक्त आयुक्त विनेश सिंह ने बताया कि उन्होंने यह रिपोर्ट जाँच के दौरान लिए गए ब्यानों, श्मशान घाट के रिकॉर्ड ,मृत्यु प्रमाण पत्र, अस्पताल के रिकॉर्ड जाँचने के बाद ही तैयार की गई है।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि शमशान घाट में मौजूद रहने वाले पुजारी आदि लोगों ने स्पष्ट तौर पर बताया है की उक्त व्यक्ति कभी भी राजघाट में संस्कार करने नहीं आए। मालूम हो कि ए एस आई अजय सूद और मदनलाल (सी एस आई), की संस्कार करने की ड्यूटी लगाई ही नहीं जा सकती ये काम सफाई कर्मचारियों को सौंपा जाता है।

यह भी पढ़ें : नगर निगम पंचकुला ने खोजा आपदा में अवसर

संयुक्त आयुक्त ने यह भी बताया की उन्होंने सरकारी सिविल अस्पताल सेक्टर 6 से मृतकों का आंकड़ा लिया जिसके अनुसार कोरोना से 377 व्यक्तियों की मृत्यु हुई जबकि करोना मृतकों के संस्कार की संख्या 900 के करीब बताई जा रही है। जिसमें बहुत बड़ा अंतर है जिन व्यक्तियों की संस्कार यहां हुए हैं उनके मृतक प्रमाण पत्र जांचने के बाद पता चला कि कई लोगों की क्योंकि मृत्यु कोरोना से नहीं बल्कि अन्य किन्हीं कारणों से हुई।

विनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारी निगमायुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी है।