Monday, December 23

– लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत सेे शुरू करवाये गये अनेक विकास कार्य-गुप्ता
– पूर्व में घग्गर पार सेक्टर तो बने परंतु आवश्यक सुविधाओं का रहा अभाव
– सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लियेे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का किया लोकार्पण-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 5 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में घग्गर पार सेक्टरों का कायाकल्प किया गया और यहां लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाये गये है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां सेक्टर तो बना दिये गये परंतु लोगों के लिये आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला लोकसभा संासद श्री रतनलाल कटारिया और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

150 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी बनकर तैयार
घग्गर पार सेक्टरों में किये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-23 में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी बनकर तैयार है और अगले माह इसका उद्घाटन किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-26 में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय पाॅलीटैक्निक एवं स्कील डवैल्पमेंट सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें युवाओं को एक सप्ताह से लेकर 3 साल तक के विभिन्न कोर्साें में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है ताकि उनका कौशल विकास हो और वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सके।

सेक्टर-20 की बेहतर कनैक्टीविटी के लिये लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण
श्री गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-20 की बेहतर कनैक्टीविटी के लिये सेक्टर-23 व 24 में लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनकर तैयार हैं। इस पुल के बनने से ये सेक्टर पंचकूला के साथ साथ पंजाब से भी सीधे तौर पर जुड़ जायेगा।

सेक्टर-24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क किया जा रहा है स्थापित
उन्होंने कहा कि सेक्टर-24 में  18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पार्क के साथ दो होटल-कम-बैक्वेट हाॅल बनाने की योजना भी है।

सेक्टर-26 में पाॅली क्लीनिक को किया गया अपग्रेड
श्री गुप्ता ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सेक्टर-26 में पाॅली क्लीनिक को अपग्रेड किया गया है जहां एक अच्छे अस्पताल की सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्पेशलाईज्ड डाॅक्टरों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिये सेक्टर-26 में 66केवी सबस्टेशन का निर्माण किया गया है और बिजली संबंधित शिकायतों के समाधन के लिये यहां कार्यालय भी स्थापित किया गया है।

सेक्टर-23 में डंपिंग ग्राउंड की समस्या से लोगों को दिलाई निजात
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-23 में डंपिंग ग्राउंड की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये इसे झूरीवाला में स्थानांतरित किया गया हैं और इसकी जगह पार्क या कोई अन्य संस्थान स्थापित करने का काम आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह डंपिंग ग्राउंड पिछले 30 वर्षों से लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ था।

पंचकूला को साफ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये दिये सात सरोकार
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को साफ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये उन्होंने इस वर्ष सात सरोकार दिये है, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे इन सरोकारो को पूरा करने में अपना सहयोग दें ताकि हम पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, संुदर और हरभरा बना सके।

वर्किंग वूमन होस्टल में कामकाजी महिलाओं को रहने की मिलेगी पर्याप्त सुविधा
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्किंग वूमन होस्टल में सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसर्जित 42 कमरों है और यह लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस होस्टल के बनने से कामकाजी महिलायें, विशेषकर दूर दराज क्षेत्रों से यहां आकर कार्य करने वाली महिलाओं को रहने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस होस्टल में कामकाजी महिलाओं के रहने के साथ साथ बच्चों के लिये क्रेच की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा होस्टल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और टीवी, फ्रिज, एसी जैसी अन्य आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि यहां रहने वाली महिलाओं को एक बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-27 में बुुजुर्गों के लिये आॅल्ड ऐज होम बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि  इस आॅल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के लिये उनकी जरूरतों के हिसाब से सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है ताकि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

गुप्ता ने वार्डों में बेहतर कार्य करने के लिये 5 पार्षदों व नगर निगम के 63 कर्मचारियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने-अपने वार्ड में बेहतर कार्य करने के लिये वार्ड नंबर-2 के पार्षद सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर-4 की पार्षद सोनिया सूद, वार्ड नंबर-5 के पार्षद जय कौशिक, वार्ड-12 के सोनू बिडला और वार्ड नंबर-13 के पार्षद सुनीत सिंगला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले नगर निगम के 63 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व संबोधित करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि वर्किंग वूमन होस्टल बनने से कामकाजी महिलाओं को विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आये दिन पंचकूला में नये नये विकास कार्य किये जा रहे है और वह दिन दूर नही जब पंचकूला हरियाणा के साथ साथ ट्राईसिटी में भी सबसे बेहतर शहर होगा।
इस मौके पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने पंचकूला को साफ, सुंदर और स्वच्छ व हराभरा बनाने में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की। उन्होंने बताया कि वीमैन वर्किंग हॉस्टल में 42 कमरे हैं, जिसमें 21 एसी वाले कमरे हैं और 21 नॉन एसी वाले कमरे हैं। उन्होंने बताया कि नॉन एसी कमरे का किराया 5000 रूपये रहेगा जबकि ऐसी वाले रूम का किराया 7500 रूपये होगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, परमजीत कौर, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, जय कौशिक, रितु गोयल, गौतम प्रसाद, राजेश निशाद, ओमवती पुनिया, संदीप सोही व सोनू बिडला, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 4 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करते हुये।
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-27 में कामकाजी महिलाओं के लिसे नवनिर्मित वर्किंग वूमन होस्टल का लोकार्पण करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुये।

जिला में बाल श्रम पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दिशा में करें नियमित छापेमारी-उपायुक्त महावीर कौशिक

-स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए करें जागरूक

पंचकूला, 5 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में बाल श्रम पर पूर्णतः अंकुश लगाने की दिशा में नियमित छापेमारी सुनिश्चित करें तथा बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी करें।
श्री कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बाल श्रम से संबंधित मामलों के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्थानीय रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों को भी शामिल करें ताकि वे अपने संबंधित सेक्टर में बाल श्रम की जानकारी बाल संरक्षण कमेटी को दे सकें।
उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश तथा जिद के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो इसकी सूचना चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर दें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध है। इसलिए विद्यार्थियों को भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न देने तथा दूसरों को भी ऐसा न करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले मुख्य स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा भीख मांगने वाले बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें।
बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि बाल श्रम की दिशा मे जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है और अब तक कुल 27 जगह छापेमारी की जा चुकी है। छापेमारी में 32 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।
इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से शिवानी कंवर, श्रम निरीक्षक कृष्ण कुमार व तपिंदर सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन से पुनीत शर्मा व गजेन्द्र नौटयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिलाधीश ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यालयों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
-आगामी 20 जनवरी तक रहेंगे लागू

– दिव्यांग व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को कार्यालय में न आकर घर से कार्य करने की होगी छूट

पंचकूला, 5 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो आगामी 20 जनवरी तक लागू रहेंगे।
जारी दिशा-निर्देशानुसार अवर सचिव स्तर से नीचे के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ उपस्थित होंगे तथा शेष 50 प्रतिशत घर से काम करेंगे। इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपना-अपना रोस्टर तैयार करेंगे। अवर सचिव, समान स्तर तथा इससे उपर के सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होंगे।
दिव्यांग व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को कार्यालय में न आकर घर से कार्य करने की छूट होगी। लिफ्टों और गलियारों में भीड़-भाड़ से बचने के लिए कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अलग-अलग समय में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा और इसी प्रकिया को शाम को कार्यालय से जाते समय अपनाया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कंटेनमेंट जोन के डीनोटीफाईड होने तक कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी जाएगी। जो अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में न आकर घर से कार्य कर रहे हैं, उन्हें दूरभाष तथा संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उपलब्ध रहना होगा।
जारी आदेशानुसार जहां तक संभव हो बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएंगी तथा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगंतुकों के साथ व्यक्तिगत बैठकें जब तक अत्याधिक आवश्यक न हो, नहीं की जाएंगी। कार्यालयों में आने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सेनीटाईजर से नियमित हाथ साफ करते रहना तथा सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयो में आगंतुकों/बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश को उचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा। इसके साथ-साथ विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रमुखों द्वारा कार्य स्थल की नियमित साफ-सफाई तथा सैनीटाईजेशन सुनिश्चित करवाई जाएगी।
जिला पुलिस उपायुक्त, लघु सचिवालय की नई और पुरानी बिल्डिंग में आगंतुकों और बाहरी लोगों के प्रवेश को उपयुक्त रूप से नियंत्रित  करना सुनिश्चित करेंगे।

7 जनवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की, की जायेगी कार्यवाही

पंचकूला, 5 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 07 जनवरी 2022 प्रातः 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि  मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री इनोषी शर्मा, की अध्यक्षता में ‘फूड फोर्टिफिकेशन’ विषय पर बैठक का किया आयोजन

पंचकूला, 5 जनवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2024 तक भारत को कुपोषण मुक्त भारत करने का संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री इनोषी शर्मा, की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के काॅन्फ्रेंस हाॅल में ‘फूड फोर्टिफिकेशन’ विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य फूड फोर्टिफिकेशन के लाभों की जानकारी पे चर्चा रहा। बैठक का मुख्य बिंदु पिछले तीन साल से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कुछ प्रोग्राम भी रहे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन की विस्तृत जानकारी और लाभों का संक्षेप में विवरण दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि मिड-डे-मील व आई.सी.डी.एस. प्रोग्राम के तहत राज्य के सभी जिलों मे पहले से ही फोर्टिफाइड आटा वितरित किया जा रहा है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी डी एस) के माध्यम से पांच जिलों में फोर्टीफाइड आटा लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी, मिल्क(दूध), सॉल्ट, व्हीट फ्लोर, चावल व विभिन्न फूड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे