Police Files, Panchkula – 05 January 22
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अपहरण करकें 1.50 लाख रुपयें व सोनें के ज्युवैर्लस धोखाधडी के मामलें 4 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
- अपहरण करकें 1.50 लाख रुपयें व सोना के ज्वैर्लस जबरदस्ती लेकर धोखाधडी के मामलें में 4 आरोपियो को लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम व्यकित का अपहरण करकें पैसो की डिमाण्ड करकें 1.50 लाख रुपयें व सोनें के ज्वैर्लस जबरदस्ती लेकर धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विशाल कुमार उर्फ सोनी पुत्र सुनील कुमार वासी आर्दश नगर नया गाँव जिला मौहाली , सन्दीप उर्फ सैण्डी पुत्र गिरिश प्रशाद वासी विकास नगर नया गाँव मौहाली पंजाब, मुकेश कुमार उर्फ पण्डित पुत्र सतोष कुमार वासी आजादी जिला झुनझुन हाल गोविन्द नगर मौहाली पंजाब तथा अमरीक सिह पुत्र सुरजीत सिह वासी रोहानु खुर्द खन्ना जिला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में दिनांक 31.12.2021 को पीडिता अन्जु वासी मौली काम्पलैक्श चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी निजी सम्बन्धी बहन के घर पिजौंर मे रहती है और दिनांक 28-12-21 को सुबह शिकायतकर्ता के भाई दिलदार सिंह वासी नई दिल्ली घर पिन्जौर आया हुआ था जो कि शिकायतकर्ता का भाई दिलदार सिंह रात को कहने लगा की मेरा दोस्त अमरीक वासी खन्ना पंजाब घर आयेगा जिस बारें शिकायतकर्ता नें कहा कि तुम अपनें दोस्त के लिए किसी होटल में कमरा दिलवा दो जो दिनांक 29.12.2021 को दिलदार का दोस्त अमरीक वासी खन्ना समय करीब 12:15 AM रात्रि को पिजौंर गार्डन के सामने होटल मे कमरा दिलवा दिया और दिलदार वापिस मेरे घर आ गया जो दिलदार को उसके दोस्त अमरीक सिंह ने सुबह करीब 4.00 Am पर फोन करके अपने पास होटल मे बुला लिया और फिर दिलदार सिंह शिकायतकर्ती की एक्टीवा लेकर अपने दोस्त अमरीक सिंह को मिले होटल मे चला गया जो करीब आधे घण्टे बाद दिलदार के दोस्त अमरीक सिंह ने अपने मोबाईल से शिकायतकर्ता अन्जु के फोन पर व्टसअप पर काल करके कहा कि आपक धर्म भाई दिलदार हमने किडनैप कर रखा है, जो हम नारकोटिक विभाग से है इसको हमने पकड़ रखा है अपको अपने धर्म भाई दिलदार को छुड़ाना है या नही शिकायतकर्ता नें कहा कि तुम मेरे धर्म भाई दिलदार को साथ लेकर नालागढ़ रोड़ बंगाला बस्ती के साथ आ जावो जो कुछ समय बाद दिलदार वा उसका दोस्त अमरीक वा उसके साथ तीन लडके कार मे आऐ जिनमें से एक लड़के ने पुलिस की बर्दी पहन रखी थी, जो कहने लगे की दिलदार के पास से नशीला पदार्थ मिला है अगर तु इसको नहीं छुड़वाएगी तो स धमकी देकर कहा की अगर नहीं छुड़वाएगी तुझे भी वा तेरे लड़के को भी उठाकर ले जाएंगे नहीं तो हम पाँच लाख रुपऐ नगद वा जल्दी दो जो मेरे ऊपर जान से मारने धमकी का दवाब बनाकर 1 लाख 50 हजार रूपये नगद वा शिकायतकर्ता के हाथो में पहने एक तोले के सोने के कगंन दो सोने की अंगूठिया वा कानों के टोप्स 8 ग्राम वा मेरे गले में पहनी सोने की चैन करीब दो तोले की मेरे दवाब देकर ले गऐ और मेरे भाई दिलदार सिंह को नालागढ़ रोड़ बगाला बस्ती के पास छोड़कर भाग गऐ उसके बाद फिर जबरदस्ती दबाव बनाकर अपनेंखातें में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवायें है जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 171,379ए,364ए,389,420,506,120बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त 4 आरोपियो को कल दिनांक 04 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत 3 तीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि आरोपियो के पास पैसे व सोनें के ज्वैर्लस व अन्य सलिफ्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सकें ।
क्राईम ब्रांच नें 55 लाख रुपयें की ठगी के मामलें में तीन आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
- पैसें दुगनें करनें का झांसा देकर जबरदस्ती 55 लाख रुपयें वसुलें कें मामलें धोखाधडी करनें वालें तीन आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया ।
- आरोपियो के पास सें 3.60 लाख रुपयें बरामद कर लियें गयें हेै ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें पैसें दुगनें का लालच देकर 55 लाख रुपयें की ठगी करनें के मामलें में तीन आरोपियो गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान जगविन्द्र सिह उर्फ बंटी पुत्र अमरजीत सिह वासी गाँव फन सिटी पंजाब कालौनी डेरा बस्सी, दीप सिह उर्फ दीपु पुत्र रणजीत सिह वासी गाँव थाटियाला जिला नवाशहर तथा राजेश कुमार पुत्र कंवरपाल वासी महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.01.2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि कुलदीप सिंह पुत्र श्री गुरमेल सिंह, व भूपिंदर सिंह पुत्र सरदारा सिंह, जसविंदर सिंह वासी गाँव सिद्धपुर खुर्द, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रहने वाले है शिकायत में कहा कि एक व्यकित मंदीप सिंह ने शिकायतकर्ता को कहा कि मेरे जानने वाला बहादुर सिंह है जिसके पास काफी पुराना पैसा है वो जितना पैसा हम देगे उसे 10 गुना करके हमें दे देगा जो उसने हमारे को बहादुर सिंह को मिलवाया जो बहादुर सिंह, नाडा साहिब गुरद्वारा मे मिला जो कहने लगा कि मैं यहीं नौकरी करता हूँ और मैं आपको 10 गुना पैसे दिलवा दूंगा और कहा कि मेरे जाननें वालें दीप सिह दीप सिंह, शामी कौर पत्नी बहादुर सिंह, सुंदरप्रीत वासीयान, सैक्टर 25, पंचकुला को घर मिलवाया जो वहाँ पर सभी दोषियान मौजूद थे फिर कहा कि आप जितना पैसा हमें दोगे हम उसका 10 गुना करके देंगे । जो शिकायतकर्ता उनकी बातो में आकर घर का सोना चाँदी व गाडी बेचकर 55 लाख रुपयें इक्टठे करकें दिनांक 13.10.2021 को दोषियान के घर पर आ गए फिर दोषीगण करनें लगे की आप हमें पैसा दे दो हम आपको 10 गुणा पैसें देगें तभी शिकायतकर्ता नें आरोपी दीप सिंह, बहादुर सिंह और बंटी को 55 लाख रुपए दे दिए फिर उन्होनें 4 बजे कहने लगे कि आपका पैसा 5 करोड 50 लाख रुपयें पैक कर दिये फिर कहा कि हम आपको आपकें गाँव तक छोडकर आएंगें ताकि कोई दिक्कत ना आए और पजेरो गाड़ी व एक सकोड़ा गाड़ी जिसमें दो बाउंसर गाडी में बैग लेकर बैठ गयें और कहनें लगें कि आगें आगें चलो जैसें ही कुछ दुरी पर चलें आगे सड़क की साइड में स्कोपिओ गाड़ी पुलिस की लाल बत्ती लगाए खड़ी थी जिसने हमारी गाड़ी को नहीं रोका और पजेरो व सकोड़ा को रोक लिया जो हम भी थोड़ी दूर आगे जाकर रुक गए तभी आरोपी कुलदीप नें फोन करकें कहा कि हमें पुलिस ने पकड़ लिया और आप यहाँ से भाग जाओ और फोन बंद कर लो । उसके उपरान्त 2-4 दिन बाद वह मिले तो बोले कि हमारे सारे पैसे पुलिस ने लूट लिए है और जो हमारे घर में पैसा था वह भी पुलिस ले गई है हम तो बिलकुल खाली हो गए है अब हमारे पास पैसे नहीं है हम आपके पैसे वापिस लौटा देंगे । दोषिगण ने हमारे को अपने घर
दिनांक 25.10.2021 को, सैक्टर 25, पंचकुला में बुलाकर कहा कि आप 11 लाख का चैक ले जाओ बाकी पैसे हम आपको बाद में दे देंगे जो आरोपी दीप ने हमारे को अपना चैक 11 लाख का देना बैंक का दे दिया और कहने लगा कि आप 05.11.2021 बैंक जाना आपको पैसे मिल जाएंगे जो मैं 05.11.2021 को बैंक गया तो वह बोले इस खाते में पैसे नहीं है और ना ही यह दीप का खाता है । जो हम बार बार दोषिगण को फोन करते है तो वह हमें डराते और धमकाते है कि हमने तो बहुत लोग मार दिए है और हम लोग तुम्हें भी जान से मार देंगे । जिस बारें क्राईम ब्रांच पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420,170,171,419,384,506 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । ताकि मामलें सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा ।
पंचकूला पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ चलाया अभियान
- सरेआम जुआ खेलनें वालें तीन जुआरी कियें काबू (आरोपियो के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के किया मामला दर्ज
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम द्वारा जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र महेन्द्र सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , अजय कुमार पुत्र बर्मा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा राजेश पुत्र सुरेश कुमार वासी राजीव कौलीनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए न्यु लेबर चौक सैक्टर 16 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर नें पुलिस को सूचना दी कि गंदे नाले के पास राजीव कलोनी पंचकुला के पुल के पास सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ खेला जा रहा है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर तीन व्यकितयो को ताश व पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेलते काबू किया गया जो आरोपियो के पास से कुल 800 रूपये व 52 ताश के पत्तो बरामद कियें गये और आरोपियो के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 दिशा निर्देशो की उल्लघना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स , डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 तथा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस नें महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान की उल्लंघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान व नाईट कर्फ्यु के तहत कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला द्वारा कोविड -19 निर्देशो की उल्लघंना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नवीन गर्ग पुत्र राजेश कुमार वासी सैक्टर 20 पंचकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 जनवरी को इन्चार्ज चौकी सैक्टर 16 सहित अन्य पुलिस की टीम गस्त पडताल करतें मार्किट सैक्टर 16 पंचकूला में मौजूद थी तभी वहा पर देखा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी कियें गयें दिशा-निर्देशो की उल्लघंना करकें अपनी चीकन की दुकान के खोलें हुए थें जिस दुकान का नाम ए.एल. बीर्युट कोनसेप्ट फुड सैक्टर 16 पंचकूला जो की राज्य सरकार निर्देशो की उल्लंघना करकें खानें पीनें का समान सर्वे कर रहा है । जो पुलिस की टीम नें मौके पर धारा 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस नें कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करकें शराब बेचनें वालें करीन्दे को किया गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस 05 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्दे नुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान व नाईट कर्फ्यु के तहत कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला द्वारा कोविड -19 निर्देशो की उल्लघंना करकें ठेका सें अवैध रुप सें शराब बेचनें वालें करीन्दो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राज बंसल पुत्र नाथू रमा बंसल वासी जमालपुर फोकल पुआण्ट लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 02 इन्चार्ज सहित पुलिस कर्मचारियो की टीम द्वारा दिनांक 04 जनवरी को गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 04 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 04 की मार्किट के साथ लगतें ठेके सें करिन्दा अवैध रुप सें शराब बेच रहा है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें करीन्दे को अवैध रुप सें शराब बेचतें काबू किया । जिसके द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशो की अवेहलना करके धारा 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 का अपराध किया है आरोपी को के खिलाफ 188/269/270 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को मौका सें गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।