Wednesday, January 22

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक सुनियोजित साजिश: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा 

पंचकूला 06 जनवरी:

“ जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” यह बात आज भाजपा पंचकूला जिलाध्यक्ष पंचकूला द्वारा पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक के दौरान कही गई। जिला अध्यक्ष द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में विशेष तौर पर प्रदेशसंगठन महामंत्री रविंदर राजू, प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब में कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चंनी की कड़ी आलोचना की।

ज़िलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा पंजाब सरकार ने आज जो प्रधानमंत्री जी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया उसका जवाब पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को देना ही पड़ेगा। अजय शर्मा ने कहा की देश के करोड़ों लोगों का साथ उनका विश्वास और उनकी दुआएं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हैं। जिसकी बदौलत हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति मे परमात्मा के आशीर्वाद से उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा मैं कड़े शब्दों में कहा कि जो आज घटनाक्रम पंजाब में हुआ उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब सरकार को देश की जनता माफ नही करेगी।