वैक्सीनेशन के लिए डिस्पेंसरीज में उमड़ रही भीड़

चंडीगढ़:

कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है और प्रशासन ने वैक्सीनेशन न लगवाने वालों पर भी सख्ती कर दी है। इसलिए शहर के अस्पतालों और डिस्पेंसरीज में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को सेक्टर-52 की सिविल डिस्पेंसरी का नजारा कुछ ऐसा ही था। वहां वैक्सीन लगाने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी। डिस्पेंसरी के इंचार्ज डॉ.सत्याबालन ने बताया कि हर रोज डिस्पेंसरी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वैक्सीनेशन की जा रही है। रोजाना 150 के करीब लोग यहां वैक्सीन लगवा रहे हैं। वैक्सीनेशन की देखरेख का काम संभाल रहे जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट कपिल ने बताया कि यहां वैक्सीनेशन की उचित व्यवस्था है। वैक्सीनेशन लगवाने वालों में ज्यादातर दूसरी डोज लगवाने वाले हैं। ध्यान रहे कि चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लगवाने वालों को बैंक, सरकारी दफ्तर, होटल-रेस्टोरेंट, मॉल, बार में एंट्री देने पर रोक लगाई गई है।