Monday, December 23

चण्डीगढ़ :

मेरे जोगीनाथ बालकनाथ, जोगी वाला रंग एवं बाबे दा जवाब नईं आदि भजनों से मास्टर सलीम ने सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था श्री दुर्गा मन्दिर कार्यकारिणी, सैक्टर 41-ए तथा बाबा जी की लाडली फौज़ के संयुक्त तत्वाधान से श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41-ए में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के वार्षिकोत्सव दिवस समारोह का। इस कार्यक्रम को बाबा जी के गुणगान व हिमाचल की शान धाम से मनाया गया जिसमें मास्टर सलीम के अलावा हस्मत-सुल्ताना, सोनू प्रधान, सतपाल कौंडल तथा हरि ओम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन सेवा मंडल, धनास तथा भगत तजिन्दरपाल सिंह ने प्रभु गुणगान कर संगतों को निहाल किया। इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरक्त की और हिमाचली धाम का आनंद लिया तथा बाबा जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।