Monday, December 23

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

पंचकूला पुलिस नें फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू 

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनांक 03 जनवरी को हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए दुसरें की जगह व्यकित दौडनें वालें आरोपी को धोखाधडी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विनोद पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव अलीपुर जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 21 में सूचना प्राप्त हुई कि पी.सी.आर सैक्टर 21 पंचकूला क्षेत्र में गस्त पडताल करतें हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे की तरफ गस्त पडताल की जा रही थी जो कि सैक्टर 03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट चला हुआ था और पीसीआर की डयुटी मेन एन्ट्रेस गेट पर लगी हुई थी दिनांक 20.12.2021 को भर्ती स्थल हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन कर्मचारी के द्वारा सूचनी दी कि एक संदीप नाम का लडका किसी दुसरें विनोद नाम के लडके कि जगह दौड लगाने के लिए आया हुआ है । और उसने चेस्ट नम्बर भी ले लिया है । और दौडने से पहले विभाग द्वारा अभिधार्थियों को दी जाने वाली चिप भी धोखाधडी करके प्राप्त कर ली है और फिंगर प्रिटंस के समय पकडा गया है । जो संदीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर थाना उकलाना जिला हिसार ने विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद की जगह फिजिकल टेस्ट मे खडे होकर हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन  विभाग के साथ धोखा धडी की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 419, 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करवानें वालें असली उम्मीदवार को कल दिनांक 03 जनवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनांक 03 जनवरी को हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए दुसरें की जगह व्यकित दौडनें वालें आरोपी को धोखाधडी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विनोद पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव अलीपुर जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 21 में सूचना प्राप्त हुई कि पी.सी.आर सैक्टर 21 पंचकूला क्षेत्र में गस्त पडताल करतें हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे की तरफ गस्त पडताल की जा रही थी जो कि सैक्टर 03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट चला हुआ था और पीसीआर की डयुटी मेन एन्ट्रेस गेट पर लगी हुई थी दिनांक 20.12.2021 को भर्ती स्थल हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन कर्मचारी के द्वारा सूचनी दी कि एक संदीप नाम का लडका किसी दुसरें विनोद नाम के लडके कि जगह दौड लगाने के लिए आया हुआ है । और उसने चेस्ट नम्बर भी ले लिया है । और दौडने से पहले विभाग द्वारा अभिधार्थियों को दी जाने वाली चिप भी धोखाधडी करके प्राप्त कर ली है और फिंगर प्रिटंस के समय पकडा गया है । जो संदीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर थाना उकलाना जिला हिसार ने विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद की जगह फिजिकल टेस्ट मे खडे होकर हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन  विभाग के साथ धोखा धडी की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 419, 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करवानें वालें असली उम्मीदवार को कल दिनांक 03 जनवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मुस्कान पाण्डें उर्फ आदर्श पाण्डे पुत्र उमेश पाण्डे वासी इन्द्री कालोनी के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी सैक्टर 16 बुढनपुर नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह ठेकीदारी का काम करत है जिसनें बताया कि दिनांक 28.09.2020 जब वह घर पर सो रहें थें तभी दरवाजा खटखटानें की आवाज आई तो शिकायतकर्ता नें दरवाजा में खोला जैसें दरवाजा के खोलनें के उपरान्त जबरदस्ती घर के अन्दर घुसकर हाथों में लियें गंडासा, राड व तलवारो के साथ मारपिटाई –लडाई झगडा किया गया जिन्होनें जातें जाते धमकी भी दी कि तुझें जान से मार देगें जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/452/506/34 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए मामलें में उपरोक् आरोपी मुस्कान पाण्डे सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें गैम्बलिंग के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार 

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज पुलिस चौकी 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार उर्फ कल्लू राम वासी विकास नगर चण्डीगढ तथा अविनाश उर्फ सावन पुत्र अरविन्द वासी मौली पिण्ड चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए गाँव बुढनपुर सब्जी मण्डी के पास सें मुखबर खास की सूचना पर मुकेश कुमार पुत्र कल्लु राम वासी चण्डीगढ को गॉव बुढनपुर के पास सट्टेबाजी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया आरोपी के पास सें जुआ राशि से 940/- रुपयें बरामद करकें आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया इसके साथ  ही दुसरें आरोपी अविनाश उर्फ सावन पुत्र अरविन्द सिंह वासी मौली पिन्ड चण्डीगढ को बुढनपुर नजदीक टयूबवल के पास सें सार्वजनिक स्थान पर सट्टेंबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास जुआ राशि 1030/- रुपयें बरामद करकें आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की मदद से एक्सीडैंट करके भागनें वाले ट्रक चालक को किया काबू ।

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम की मदद से 30 नवम्बर 2021 को मल्लाह मोड पर हुए घातक एक्सीडैन्ट के मामलें में फरार आरोपी ट्रक चालक को गिऱफ्तार करकें एक सराहनीय कार्य किया ।

 जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.11.2021 को थाना पिन्जौर में सुचना प्राप्त हुई कि मल्लाह मोड टिपरा कालका पिंजौर से शिमला स्लीप रोड पर हुए एक्सीडैन्ट के कारण एक नाम पता ना मालुम व्यक्ति को कोई वाहन चालक टक्कर मारकर कुचल कर चला गया जिसकी सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है मौके पर मौत हो गई । जिस बारें प्राप्त सूचना पर पुलिस नें कार्यवाही हेतु मौका पर जाकर देखा कि एक नामालूम व्यकित की नाश सडक के बीच में पडी हुई थी । जिसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र हरि सिह वासी गाव लौहरवीन जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश आयु करीब 48 साल के रुप में हुई ।  जिसकी मौकें पर मौत हो गई और वाहन चालक एक्सीडैंट करकें फरार हो गया । जो कार चालक सुनील कुमार की मौत किसी नाम पता ना मालुम वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति वा लापरवाही से चलाकर  एक्सीडेन्ट के कारण कार चालक सुनील कुमार की मौत हुई है जिस बारें थाना पिन्जौर में साहब सिह की शिकायत पर धारा 279,304-A भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले में आगामी कार्यवाही करतें हुए इन्सपैक्टर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला निरिक्षक अमन की मदद सें पिन्जौर मार्किट, परमाणु बार्डर, बद्दी बार्डर  पर लगें सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गई जो करीब लगभग 30 सी.सी.टी.वी. कैमरो को खगालकर कैंमरो से प्राप्त फुटेज के आधार पर करीब 150 गाडियो को वैरिफाई करकें असली ट्रक की पहचान करके ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी को दिनांक 02 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें ट्रक चालक आरोपी की पहचान राम दयाल पुत्र पुणे राम वासी गाँव कटमोहरी लाज थाना निरमंद कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 साल के रुप में हुई ।

पंचकूला पुलिस नें नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर बार/कैफे पर मामला दर्ज करकें 5 आरोपी काबू।

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

  • नाईट कर्फ्यु की उल्लघंना पर डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज नौकर व मालिक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान के तहत कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना चाहें एक व्यकित करता चाहें कोई दुकानदार या कोई सस्था । इस अभियान के कल दिनांक 03 जनवरी 2022 को प्रंबधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला व उसकी टीम नें रात को चैकिग के दौरान स्काई लोन्ज सैक्ट कैफें में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करकें पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान दीपक कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिह वासी सुभाष नगर कैथल हाल सवित्री ग्रीन इन्कलेव जीरकपुर मौहाली, रणजीत सिह पुत्र बुजू सिह वासी गाँव नाबा साहिब जीरकपुर मौहाली, रोबिन कुमार पुत्र प्रताप सिह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी जण्डली अम्बाला, प्रवीण शर्मा पुत्र नरकेशरी दत पुत्र गाँव गलीया जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश तथा हरविन्द्र सिह पुत्र सुर्दशन सिह वासी सैक्टर 21 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.01.2022 को प्रबंधक थाना को ई.आर.वी व्हीकल के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 20 पंचकुला के शोरूमो स्काई लोन्ज बार मे जोर-2 से डी0जे की आवाज आ रही है । जो मौका पर प्रबंधक थाना पहुँचें देखा कि वहा पर तेज आवाज में डी.जे चल रहा था वहा पर बैठें रिसैप्शन पर 2 लडको जिनमें से एक नें अपना नामपता दीपक कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी सुभाष नगर कैथल हाल टावर न0 8 सावित्री ग्रीन इन्कलेव जिरकपुर जिला मोहाली पंजाब व दूसरे ने रणजीत सिंह पुत्र बुजु  सिंह वासी गांव नाबा साहिब थाना जिरकपुर जिला मोहाली पंजाब बतलाया है और अन्य डांस करने वाले व्यक्ति 1-1 करके मौका से बाहर चले गये । जो कोविड-19 महामारी के चलते हुए रात्रि 11.00 पी0एम0 से सुबह 05.00 ए0एम0 तक कर्फ्यू के आदेश होने बावजूद अपने बार को खोलकर व ऊची आवाज मे डी0जे बजाकर महामारी के चलते सरकारी आदेशो की उल्लंघना करनें पर उपरोक्त बार कैफें के मालिक के खिलाफ धारा 188,269,270 IPC व 51-B डिजास्टर मैनेंमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करकें मौका सें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें बिना मास्क के लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चलाया अभियान

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

  • बिना मास्क के कोई भी व्यकित हो चाहें आमजन या कर्मचारी बख्शा नही जायेगा । होगा जुर्माना ।
  • बीतें दिन 169 लोगो पर 84500/- जुर्माना लगाया ।
  • पुलिस साधें कपडों में भी तैनात रहेगी निगरानी के दौरान बिना मास्क के पाया जानें पर करेंगी चालान ।
  • पुलिस की टीमें अलग-2 स्थानों पर (मार्किट, बाजार, तथा अन्य स्थानों) पर तैनात की गई है ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कोविड-19 निर्देशो की पालना हेतु जागरुकता व कार्यवाई की जा रही है जिला पंचकूला अलग अलग टीमो द्वारा अपनें अपनें क्षेत्राधीन में कोविड-19 के बारें जागरुक किया जा रहा है इसके साथ जिला प्रशासन के द्वारा भी कोविड-19 के सक्रमण से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है कोविड-19 के निर्देशो की पालना करनें में ही हम सब की भलाई है अगर इसके बावजूद भी जो कोविड-19 के दिशा-निर्देशो की पालना करनें मे लापरवाही कर रहें है ऐसें लापरवाही व्यक्तियो के साथ पुलिस सख्ताई सें पेश आ रही है पुलिस नें बिना मास्क के लोगो पर कडी कार्यवाही शुरु कर दी गई है अगर कोई व्यकित बिना मास्क पाया गया तो उसका चालान करकें जुर्माना किया जायेगा उस व्यकित को किसी भी हालात में छोडा नही जायेगा वह व्यकित चाहें कोई आमजन हो या कोई कर्मचारी ।

पंचकूला पुलिस नें बीतें दिन 169 बिना मास्क पहनें लोगो पर 84500/- का जुर्माना किया गया । और पंचकूला पुलिस अब तक बिना मास्क के 39937 लोगो पर बिना मास्क का जुर्माना लगाया जा चुका है । इस सम्बन्ध पंचकूला पुलिस नें कहा घर से बाहर निकलतें समय मास्क का प्रयोग करके ही निकलें अगर बिना मास्क का कोई भी व्यकित पाया गया तो उसको चालान जुर्माना लगाया जायेगा अगर वह व्यकित चालान की राशि अदा नही करता या फिर आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एकट 2005 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें कोविड-19 निर्देशो की पालना खुद भी करें अपनें साथियो को भी जागरुक करें । अगर हम सब इस मिलकर ही कोविड-19 के निर्देशो की पालना करेकं इस सक्रमँण पर नियंत्रण पाया जा सकता है और कोविड-19 सक्रमंण इसलिए बढ रहा है क्योकि हम में से ही कुछ व्यकित कोविड-19 निर्देशो की पालना करनें में लापरवाही करतें है  जिसकी वजह सें यह सक्रमँण एक व्यकित से दुसरें व्यकित के द्वारा फैलता चला जाता है इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 सक्रंमण से बचनें हेतु प्राथमिक नियम मास्क का प्रयोग व समाजिक दुरी बनाए रखना । इसके साथ डीसीपी पंचकूला नें दुकानदारो व अन्य शापकीपर को भी कहा कि नो मास्क, नो सर्विस लागू करके कोविड-19 निर्देशो की पालना करवायें ।