पंचकूला, ( ) । पंचकूला में पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ ( आशियाना फ्लैट बन रहे है जिस ग्रीन बेल्ट पर ) के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन दिनांक 5 जनवरी 2022 को शुरू होना था, लेकिन रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सैक्टर – 20 पंचकूला व मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20 द्वारा कोविड महामारी के चलते इस धरना अभियान को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया हैं।
यह जानकारी रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगिंदर क्वात्रा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को यह जानकारी हैं की दिनांक 18 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 को पहले भी धरना दिया गया था सैक्टर – 20 में और नगर निगम पंचकूला कार्यालय के बाहर ओर दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को सैक्टर 20, की मार्किट भी बंद रखी गई थी, इस अभियान में विभिन संस्थाओं के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन को बढ़चढ़कर समर्थन किया था। इस धरना के दौरान विकास मंच पंचकूला ने मुख्यरूप सहयोग किया।
योगेन्दर क्वात्रा ने बताया की “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान में स्थानीय सभी सोसाईटीयों के लोगो ने भी बढ़चढ़कर हिसा लिया था। एकत्रित सभी संगठनों ने दिनांक 22 दिसंबर को कहा था कि अगर स्थानीय विधायक, मेयर व जिला प्रशासन जिनको ज्ञापन दिया गया था दिया गया था। कि अगर नगर निगम पंचकूला अतिशीघ्र कारवाही नहीं करेंगे तो आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक दुबारा से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ,
योगेन्दर क्वात्रा ने कहा कि रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन व मार्किट एसोसिएशन द्वारा की एक सयुंक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि देश में कोरोना महामारी के चलते पंचकूला में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। इसलिए आमजन की सुरक्षा के लिए इस धरना प्रदर्शन को जो कि “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” जो सैक्टर – 20, की मार्किट के क्षेत्र में और जो ग्रीन बेल्ट में नियमों को नजर अंदाज करके आशियाना फ्लैट के लिए काटी जा रही हैं उसके विरोध में अब यह धरना प्रदर्शन अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया हैं ताकि स्थानीय लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे और इस कोरोना महामारी की चपेट में ना आए। उन्होंने बताया की बड़े ही दुःख की बात हैं की स्थानीय निवासियों व विभिन संस्थाओं द्वारा “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान के चलते नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नहीं की गई। रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक, मेयर नगर निगम, व जिला प्रशासन से अपील की हैं कि सैक्टर – 20, पंचकूला मार्किट में जो जबरदस्ती पेड़ पार्किंग लगाई हैं व जो ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके आशियाना फ्लैट बनाए जाने का निर्णय लिया हैं इन्हे तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाए। अन्यथा रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन अतिशीघ्र इन अवैध कार्यों को रुकवाने के एक सयुक्त बैठक करके इनका विरोध करेगा। क्वात्रा ने कहा की अतिशीघ्र रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन स्थानीय निवासियों व विभिन समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर प्रदेश व केन्द्र सरकार को सचेत करेंगे की पंचकूला में जबरदस्ती स्थानीय मार्किट में पेड़ पार्किंग करना व ग्रीन बैल्ट को ख़त्म करके आशियाना फ्लैट बनाने से स्थानीय लोग दुखी व परेशान हैं जिसका सभी विरोध करते हैं। इस अवसर पर के. के. जिंदल अध्यक्ष, योगिंदर क्वात्रा उपाध्यक्ष, अविनाश मलिक महासचिव, के के जेटली सयुंक्त सचिव, मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20, से सुरिन्दर काठपाल अध्यक्ष, अनिल कुमार बंसल भी उपस्थित रहे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप