पंजाब प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों और कस्बों में नाइट कर्फ्यू रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है। इनके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों को भी ऑनलाइन टीचिंग जारी रखने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों के अलावा स्टेडियम और स्विमिंग पूल समेत स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूशंस को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि उन खेल संस्थाओं को खोलने की परमिशन रहेगी, जहां राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हों।
संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम चंडीगढ़/पंजाब :
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। पंजाब में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां 24 घंटे में 417 मरीज मिले थे जबकि 3 रोगियों की मौत हो गई थी। 49 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखे गए हैं। पंजाब में 1,349 ऐक्टिव केस हैं।
नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक होगा। इसके अलावा राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए हैं।
- कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
- सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही रात 10.00 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, उद्योग, कार्यालयों आदि (सरकारी और निजी दोनों) में कई पारियों के संचालन सहित आवश्यक गतिविधियां, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही और बसों, ट्रेनों और ट्रेनों से उतरने के बाद कार्गो की अनलोडिंग और व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।
- स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। यहां भी आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मेडिकल और नर्सिंग कालेज सामान्य रूप से काम करेंगे।
- सभी बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि को उनकी क्षमता के 50% पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया जाए।
- सभी खेल परिसर, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे, लेकिन दर्शक नहीं होंगे।
- एसी बसें 50% क्षमता पर चलेंगी।
- सरकारी और निजी कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों, उद्योगों आदि में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले कर्मचारियों को ही उपस्थित होने की अनुमति होगी।
पंजाब में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए। रविवार को जहां 417 मरीज पाए गए थे, सोमवार को यह संख्या 419 हो गई है, जबकि लुधियाना में एक और मरीज की मृत्यु हुई है। लगातार दूसरे दिन भी पटियाला में 100 से अधिक केस पाए गए। सोमवार को पटियाला में मरीजों की संख्या 143 रही, जबकि रविवार को यह संख्या 133 थी। वहीं, राज्य में पाजिटिव दर भी 4.47 फीसद हो गई है।
पटियाला के बाद सबसे अधिक केस पठानकोट में 58 और लुधियाना में 57 पाए गए है। जबकि लुधियाना में एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु की संख्या 16,651 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट और मानसा में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है। राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 1741 हो गई है, जबकि सबसे अधिक 491 मरीज पटियाला में ही हैं।