Wednesday, January 22

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी

संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, कालका :

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी गई के नव नियुक्त महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि चन्दरकान्त शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिस में समय की मांग को देखते हूऐ एक संगठन की स्थापना करनी चाहिये कि उत्तराखंड से जो भी प्रवासी रोजगार के लिये यहाँ आ कर बसे है, उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन परेशानियों को कैसे हल करे। इसके लिये एक संगठन की आवश्कता है। इसलिए एक संगठन बनाया गया। जिसका नाम उत्तराखंड जनहित मंच रखा गया।

महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आज बैठक में “उत्तराखंड जनहित मंच ” के प्रधान पद के लिये चन्दरकान्त शर्मा, उप- प्रधान पद के लिये रविंदर पुरोहित, महासचिव पद के लिए सतेन्द्र सिंह रावत, उप -सचिव पद के लिये हितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिये सोहन लाल रणकोटी, उप कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय सिंह बिष्ट, प्रचार सचिव पद के लिये महेंद्र सिंह, उप प्रचार सचिव पद के लिये जगदीश पुरोहित, मीडिया प्रभारी पड़ के लिऐ दीपक थपलियाल जी को चुना गया।

” उत्तराखंड जनहित मंच ” के नव नियुक्त प्रधान चन्दरकान्त शर्मा का कहना है कि ” उत्तराखंड जनहित मंच ” का कार्य ” उत्तराखंड के प्रवासियों के जनहित में कार्य करना है।