03 जनवरी 2022
डीसीपी पंचकूला नें हरियाणा-अर्लट-सुरक्षित- अभियान के तहत इस वर्ष की पहली टेलिक्रांन्फ्रेस मींटिग के साथ दिए निर्देश
- नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ।
- कोविड-19 गाईडंलाईस की उल्लघंना वाली सस्थाओं पर लगेगा 5000/- जुर्माना ।
- बिना वैक्सीन लगें हुए व्यक्तियो की सार्वजनिक स्थान पर नही होगी एन्ट्री ।
- इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग के साथ थाना प्रबंधको व इन्चार्जो के साथ ली मीटिंग ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें सभी थाना प्रंबधको व इन्चार्ज पुलिस चौकी व अन्य युनिट इन्चार्जो के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना , चौकी इन्चार्ज व अन्य यूनिट इन्चार्जो को हरियाणा अलर्ट सुरक्षित अभियान के तहत निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही करें और क्षेत्र के लोगो कोविड-19 की निर्देशो बारें जागरुक करें औऱ कोविड-19 में नयें प्रावधानो के बारें लोगो को इस बारें जागरुक करें ताकि लोग जागरुक हो और कोविड-19 की बढती लहर पर लगाम लगाई जा सकें ।
डीसीपी पंचकूला नें इस वर्ष की पहली टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान कहा कि जिला पंचकूला में नाईट कर्फ्यु की पालना करनें हेतु पुलिस नाकें लगायें गयें है और नाकाबन्दी के दौरान चैकिग व निगरानी की जा रही है जो चैकिग के दौरान रात्रि को 11 बजें से 5.00 बजें के दौरान अनावश्यक तौर पर घर से बाहर निकलें वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके साथ ही पंचकूला पुलिस द्वारा कोविड-19 के तहत मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगो पर जुर्माना किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में कल दिनांक 02 जनवरी को बिना मास्क के 132 लोगो पर 500/- रुपयें प्रति व्यकित पर जुर्माना लगाया गया और लोगो को कोविड-19 नयें प्रावधानों बारें जागरुक किया गया । ताकि कोविड-19 की बढती लहर बारें जागरुक होकर इस पर नियत्रण पाया जा सकें । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित बिना मास्क का जुर्माना अदा नही करता या किसी प्रकार की कोई आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के कहा कि प्रंबधक थाना व अन्य पुलिस कर्मचारी पासपोर्ट व अन्य वैरिफिकेशन करनें के लिए खुद पता पर जाकर वैरिफाई करें ताकि पता लग सकें कि वह पासपोर्ट आवेदन उस पतें पर रहता भी है या नही इसके साथ ही थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र में किरायेदारो/ नौकरीशुदा व्यक्तियो की वैरिफिकेशन की जा रही है ।
इसके साथ ही टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना व चौकी इन्चार्ज अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में कोम्बिगं करतें हुए बस स्टैण्ड, रेलवें स्टेशन, चैक किया जायेगा औऱ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ कार्यावाही अमल में लाई जायेगी
।
इसके साथ ही मीटिंग के दौरान कहा कि पंचकूला पुलिस द्वारा मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की सभी टीम मिलजुल कार्यवाही करतें हुए मोस्ट वाण्टेड के खिलाफ कार्यवाही करेंगी ।
इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को कोविड-19 निर्देशो की पालना करनें बारें निर्देश देते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें और समाजिक दुरी बनाए , हाथो को सैनेटाईज करें और खुद सुरक्षित व स्वस्थ रखेंगे तभी इस महामारी से बचा जा सकता है ।
डीसीपी पंचकूला ने आमजन से अपील करतें हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कियें गयें कोविड-19 के सख्त निर्देशो करनें पालना करने में ही हमारी भलाई है ताकि इस कोविड -19 की लहर पर काबू पाया सकें और इसके साथ ही कहा कि खुद को कोविड-19 के खुद को जागरुक करकें निर्देशो की पालना करें ।
पंचकूला – 03 जनवरी 2022
पंचकूला पुलिस नें छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर पचंकूला की टीम नें छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 01.01.2021 को वह केमिस्ट की दुकान सें घर जा रही थी तभी रास्तें में पीडिता को रोककर उसके साथ छेडछाड व बतमीजी की जिस बारें पिन्जौर में दी गई शिकायत पर धारा 323,341,354,509 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरीप को कल दिनांक 02 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Public Relations Officer