हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है और मुहूर्त की जानकारी पंचांग से मिलती है। हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। आज 3 जनवरी 2022, सोमवार, 2078 आनंद, विक्रम संवत पौष माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ दुर्गा जी की पूजा भी करें। आज दान पुण्य करें। आज चावल दान के साथ वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। आज व्रत रहें व शिव जी की विधिवत पूजा करें व शिवपुराण का पाठ करें। आज दुर्गासप्तशती के पाठ करने का अनन्त पुण्य है। आज सोमवार है।
नोटः पौष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, 3 जनवरी, सोमवार से पौष महीने का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है क्योंकि शुक्ल पक्ष शुरू होते ही चंद्रमा की आकार बढ़ने लगता है, इसलिए ये समय शुभ कार्य के लिए अच्छा माना जाता है। पौष मास का शुक्ल पक्ष 17 जनवरी, सोमवार तक रहेगा।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः प्रतिपदा
रात्रिः 08.32, तक है,
वारः सोमवार ।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 01.33 तक है,
योगः व्यातिपात रात्रि काल 01.24 तक,
करणः किंस्तुघ्न,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.33 बजे।