Wednesday, January 22
  • लोगों से सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील
  • अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का किया उद्घाटन
  • इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी-गुप्ता
  • विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं को मिलेगी 24x 7 प्रसूति की सुविधायें-गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम पंचकूला, 3 जनवरी :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित अर्बन हैल्थ सेंटर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को कोविड रोकथाम  का टीका लगाया गया। अर्बन हैल्थ सेंटर सेक्टर-16 की कुल जनसंख्या 58218 है और 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 2189 है।

गुप्ता ने अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोविड टीकाकरण के अभियान की शुरूआत की गई हैं और काफी संख्या में बच्चे अपना टीकाकरण करवाने के लिये आये है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और वर्तमान में कोविड के मामलों को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि कोविड की तीसरी लहर दस्तक दें रही है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि लोग सरकार द्वारा कोविड की रोकथाम के लिये जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना करें और अपने व अपने परिवार को कोविड से सुरक्षित रखें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड का नया वेरियंट आॅमिक्रोन तेजी से फैलता है इसलिये लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने जिस प्रकार से कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर फतह पाई थी, उसी प्रकार हम सब मिलकर आॅमिक्रोन का डटकर मुकाबला करेंगे और इसे देश से भगायेंगे।

लेबर रूम में मिलेगी 24×7 प्रसूति की सुविधा

गुप्ता ने कहा कि आज अर्बन हैल्थ सेंटर में लेबर रूम के उद्घाटन से इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस क्षेत्र विशेषकर राजीव और इंदिरा काॅलोनी में रहने वाली गरीब महिलाओं के लिये नजदीक कोई प्रसूति सेंटर की व्यवस्था नहीं थी। इस लेबर रूम में 24×7 प्रसूति की सुविधायें देने के लिये डाॅक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ़ की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूष्ण गोयल, कोविड टीकाकरण की नोडल अधिकारी डाॅ. मीनू सासन, डाॅ विकास, सेक्टर-16 अर्बन हैल्थ सेंटर के डाॅक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।