Sunday, December 29

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

पंचकूला पुलिस नें नये साल पर कानून व्यवस्था को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध

  • 42 पुलिस नाकें तैनात कियें जायेंगें
  • करीब 500 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगें
  • महिलाओ की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मचारी भी रहेंगी मौजूद
  • डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा नये साल के जश्न पर किसी भी प्रकार हुलडबाजी ना करें और कोविड -19 के जारी निर्देशो की पालना करें
मोहित हांडा

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जिला वासियो को नयें साल की शुभकामनाए देते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और अनावशयक तौर पर घर से बाहर ना निकलें । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड -19 दिशा निर्देशो की पालना करें ताकि इस सक्रमण से बढनें से रोका जा सकें और कहा कि नयें साल के उपलक्ष पर किसी भी प्रकार की कोई हुलडबाजी ना करें और कोविड -19 दिशा निर्देशो की पालना करके पुलिस का सहयोग करें इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि नये वर्ष पर कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए पुलिस नें कडें सुरक्षा के प्रबंध कर लियें गयें इस दौरान किसी भी प्रकार कोई असामाजिक गतिविधि पाई जानें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में पुलिस नें जिला पंचकूला में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा 42 पुलिस नाके लगाकर नाकबन्दी व चैकिंग की जायेगी औऱ साथ ही महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात की गई है इसके अलावा जिला पंचकूला में सभी प्रंबधक थाना अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर नाकाबन्दी , चैकिग व पैदल गस्त पडताल की जायेगी और इस दौरान किसी भी असमाजिक गतिविधि पर तुरन्त कार्यवाही करेंगें इस दौरान नव वर्ष की संध्या के दौरान 40 पुलिस नाकें , 10 एस.एच.ओ, तथा 07 जी.ओ. और महिला पुलिस की टीम , राईडर, पी.सी.आर. तथा क्यु. आर.टी और तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहकर शहर में शान्ति बनाए रखनें के लिए नाकाबन्दी व आनें जानें वालों पर निगरानी करेंगें इस दौरान किसी भी असामाजिक तत्व / शरारती तत्व के द्वार किसी भी प्रकार की लापरवाही करनें पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आजमन से अपील करतें हुए कहा कि नये साल पर किसी भी प्रकार की कोई हुलडबाजी/शरारत ना करें और इसके साथ ही कोविड -19 निर्दशो की पालना करकें खुद को स्वस्थ व सुरक्षित रखें इसके साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा नव वर्ष की संध्या को पुलिस द्वारा नाकें लगाकर नाकाबन्दी व चैंकिग की जायेगी इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई असमाजित गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगा । इसके साथ ही कहा कि दिनांक 05 जनवरी 2020 तक राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत नाईट कर्फ्यु भी लगाया गया है जिसकी पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

पंचकूला पुलिस ने घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी इन्चार्ज सैक्टर 16 उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ गोदा पुत्र माई राम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दीपक पुत्र  गोपी चन्द वासी राजीव कालोनी नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि  दीपू @ दीपक और काँछा, गोलू, लक्की और अन्य ने आकर शिकायतकर्ता के घर पर वार किया । और घर के अन्दर घुसकर मोटर साईकिल पल्सर को तोड दिया और घर का सामान कुलर समान को नुकसान पहुचांया । जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर  धारा 147,149,323,427,452,506 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला 30 दिसम्बर 2021

                                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब का धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी मोरनी स0उप0नि0 मान सिह व उसकी टीम नें गाव अमडी से अवैध शराब के मामलें में दो आरोपियो को काबू किया है काबू किये गयें आऱोपियो की पहचान दल बहादुर पुत्र हेमलाल वासी नारायणपुर जिला रोलपा नेपाल तथा पृथ्वी सिह पुत्र कल्याण सिह वासी गाँव शयोगभोज टीपरा मोरनी जिला पंचकूला के रुप में हुई है । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 29 दिसम्बर को  थाना चण्डीमन्दिर में मुखबर खास द्वारा सूचना दी कि रणबीर सिंह @ खामी, चतर सिंह ,देवेन्द्र सिंह पुत्रान सरदार सिंह वासी गांव अमडी भोज नायटा खेत में काफी दिनों से भट्टी चालकर कच्ची शराब निकालते है । जिस बारें सूचना प्राप्त करकें प्रबधक थाना व पुलिस चोकी मोरनी की टीम द्वारा मौका पर गाँव अमडी में पहुंचें जहा पर जंगल के बीच चलती भट्टी नजर आई । जो पुलिस की टीम नें चलती भट्टी के पास बैठे दो व्यक्तियों को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता दल बहादुर तथा पृथ्वी सिंह पुत्र कल्याण सिंह उपरोक्त बताया । जो मौका पर चलती भट्टी को ड्रम लोहा में लगी पाईप बा रंग हरा जो ड्रम लोहें से कैनी प्लास्टिक में लगी है और मौका पर दो ड़्रम प्लास्टिक लाहन से भरे जिसमें करीब 150 लीटर मिला है व दुसरा करीब 100 लीटर लाहन भरा है । कैनी में भरी कच्ची शराब को बाल्टी व तसले में खाली करके मौका पर पडी प्लास्टिक बोतल से नाप किया तो 18 बोतल कच्ची शराब बरामद हुई । जो पुलिस नें उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अवैध कच्ची शराब बनानें के मामलें में धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम व संशोधित अधिनियम धारा 4-2020  के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।