Sunday, December 29

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ ने भव्य समारोह का का आयोजन अखिल भारतीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी 36 वर्ष के बाद पहली बार स्थापित मंदिर के सिंहासन से बाहर आए। गौरतलब है कि भगवान श्री गौरांग देव राधा माधव जीके अति गौरवशाली भव्य नवनिर्मित हो रहे सिंहासन के निर्माण कार्य के कारण भगवान श्री राधा माधव जी एवं गोरांग देव को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को बरसों के बाद नजदीक से देख कर आनंद से प्रफुल्लित होकर   महा संकीर्तन एवं नृत्य गान कर  झूम उठे अपने आराध्य देव को इतना नजदीक से देख कर फूलों की वर्षा की जिससे वातावरण अत्यंत मनमोहक हो गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्तों पर कृपा करने के लिए इतने नजदीक से भगवान श्री चैतन्य देव एवं राधा माधव जी ने दर्शन दिए यह भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे आयोजनों से भक्तों में उत्साह उमंग एवं भाईचारा उत्पन्न होता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों लोगों ने भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।