सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा सरकार में सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया व आईसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में करवाई जा रही प्रतियोगिता के आॅर्गेनाईजर को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम वे दिव्यांगजन प्रतियोगिता आॅर्गेनाईजर को ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने के लिये बधाई देते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार  प्रयासरत है। इस तरह की प्रतियोगिता से दिव्यांगों की प्रतिभा को और निखरने का मौका मिलता है। ऐसे खेलों में दिव्यांगों का जज्बा और मेहनत प्रत्यक्ष देखने को मिलता है। पैरा ओलंपिक में दिव्यांगों ने देश के लिये मैडल लाकर यह साबित कर दिया कि उनमें खेल के प्रति कितनी क्षमता है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे भारत में प्रसिद्ध है। दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा राज्य की ओर से खेल कर करोड़ो रुपये के बड़े इनाम और नौकरियां लेने को ललायित रहते है क्योंकि उनके राज्यो ंमें इनाम की राशि बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यदि किसी दिव्यंाग व्यक्ति का हौंसल बुलंद है तो वह जीवन में किसी भी उंचाई तक जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक में जहां हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश में सबसे अधिक मैडल हासिल किये वहीं पैरा ओलंपिक में भी एक तिहाई मैडल हासिल कर देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
उन्होंने आज की विजेता टीम के रवि-11 एक हाथ से खेलने वाले बाये हाथ के खिलाड़ी शिव शंकर शिवा, जिसने मैच में 50 रन बनाये, उसको मिठाई खिलाकर और पीठ थपथपाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाल योगी महंत चरणदास महाराज ने सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करी अध्यक्षता
-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे विशेष रूप से उपस्थित
-बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

पंचकूला, 29 दिसंबर- हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक में कुल 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर निपटारा किया गया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित रहे।
श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में ढेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये मामले में दोषी पाये गये पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये। श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जानी चाहिये। गांव महेशपुर सेक्टर-21 पंचकूला में फिरनी पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को 7 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। यह मामला 2010-11 से लंबित था।
बैठक में गांव टिब्बी माजरा के सरपंच की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को स्क्रीनिंग प्लांट को बंद करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव की भूमि को डांगरी नदी लगती है तथा गांव की कुछ भूमि दूसरी तरफ है। स्क्रीनिंग प्लांट से कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने से गांववासियों को नदी पार करना मुश्किल हो रहा है और नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। बरवाला क्षेत्र में राशनकार्ड जारी करने में अनियिमितायें बरतने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक और पुलिस विभाग की टीम ऐसे सभी 26 राशन कार्डों की पूर्ण जांच कर आगामी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बरवाला ब्लाॅक के गांव बतौड़ में 480 एकड़ श्यामलात भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जे करने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में पैरवी कर जल्द निपटान सुनिश्चित करवाया जाये और उसके उपरांत श्यामलात भूमि पर अवैध कब्जे को खाली करवाया जाये। इसी प्रकार श्री संदीप सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि गांव दबकौरी वार्ड नंबर 20 में अवैध कब्जे में बनाये गये मकान की एक सप्ताह में निशानदेही करवाकर अवैध कब्जे को हटाया जाये।
बैठक में बताया गया कि गांव मौली के सुभाष की शिकायत का निवारण करते हुये खेतों के पानी का फैक्टरी मालिक द्वारा अपनी जगह में पाईप डालकर पानी की निकासी का स्थाई समाधान कर दिया गया है। इसी प्रकार गांव खडक मंगौली की निर्माला देवी की शिकायत का निदान करते हुये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा ट्यूब्वैल लगाने का कार्य पूरा कर दिया गया है और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इस ट्यूब्वैल के लगने से गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मौके पर ही किया राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में बिजली की तारो की समस्या का समाधान
बैठक में जैसे ही श्री गुप्ता के समक्ष राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी द्वारा नये महाविद्यालय परिसर के खेल के मैदान के उपर से हाई टेेंशन वायर गुजरने का मामला संज्ञान में लाया गया, श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े इस अहम मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये स्वयं बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से इस मामले में तवरित कार्रवाही के लिये फोन पर बात की। जिला के रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से संबंधित शिकायत पर श्री गुप्ता ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये निरंतर दवाई का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शीघ्र ही सभी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक प्रभावी योजना तैयार करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, एसडीएम कालका श्रीमती ममता शर्मा, नगराधीश श्रीमती सिमरनजीत कौर, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी श्री राकेश संधु, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, जेजेपी के जिला प्रधान ( ग्रामीण ) भाग सिंह दमदमा,  विभागों के संबंधित अधिकारी व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 4 से 6 हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये। साथ है विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक।

हरियाणा सरकार ने गो कल्याण हेतु जारी किए 12 करोड़ रुपए – श्रवण कुमार गर्ग

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से गौशालाओं को दी चारे की ग्रांट

पंचकूला दिसंबर 29,: हरियाणा सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के अनुमोदन से पशुपालन विभाग ने प्रदेश की गौशालाओं में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु प्रदान की है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पत्रकारों को प्रदान की।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गो कल्याण हेतु राशि प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि, किसान कल्याण एवम पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक सच्चे गौ भक्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की विधानसभा में देश का सबसे सख्त हरियाणा गोवंश संरक्षण तथा संवर्धन कानून पारित किया। इस वर्ष की गो कल्याण की राशि को 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दिया है। जिसमें से पहली किस्त के रूप में लगभग 12 करोड रुपए की राशि गोवंश के चारे हेतु गौशालाओं के खाते में सीधी भेजी गई है।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश की गौ सेवा आयोग से पंजीकृत लगभग 500 गौशलाओं में 11 करोड़ 84 लाख 98 हजार 2 सौ रुपए की राशि चारे हेतु गौशालाओं के खाते में जारी की गई है। शीघ्र ही बाकी बची पंजीकृत गौशालाओं में भी गौवंश के चारे की राशि भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अंबाला जिले की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 10 गौशालाओं में 16 लाख 81 हजार 5 सौ रुपये, भिवानी जिले की 28 गौशालाओं में 62 लाख 99 हजार 4 सौ रुपये, चरखी दादरी जिले में 11 गौशालाओं को 13 लाख 74 हजार 3 सौ रुपये, फरीदाबाद जिले की 9 पंजीकृत गौशालाओं को 13 लाख 67 हजार 8 सौ रुपए, जिला फतेहाबाद की 59 पंजीकृत गौशालाओं को एक करोड़ 18 लाख 67 हजार 9 सौ रुपए की राशि प्रदान की है।
जबकि जिला गुरुग्राम की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 11 गौशालाओं में 51लाख 61हजार 3 सौ रुपए, हिसार जिले की 50 गौशालाओं को एक करोड़ 48 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए, झज्जर जिले में 8 गौशालाओं को 43 लाख 65 हजार 3 सौ रुपये, जींद जिले की 35 गौशालाओं को 83 लाख 43 हजार एक सौ रुपया, जिला कैथल की 18 पंजीकृत गौशालाओं में 70 लाख 22 हजार 6 सौ रुपये, करनाल जिले की 23 पंजीकृत गौशालाओं में 59 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए, कुरुक्षेत्र जिले की 13 पंजीकृत गौशालाओं में 19 लाख 18 हजार आठ सौ रुपए गो कल्याण हेतु वितरित किए गए हैं।
इसी तरह जिला नारनौल की हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 14 गौशालाओं को 46 लाख 45 हजार रुपए, मेवात जिले की नो गौशालाओं में 20 लाख 75 हजार 7 सौ रुपए, पलवल जिले की 10 गौशालाओं में 16 लाख 79 हजार 7 सौ रुपए, जिला पंचकूला की 12 गौशालाओं में 14 लाख 62 हजार 5 सौ रुपए, पानीपत की 19 गौशालाओं में 51लाख 1हजार 8 सौ रुपए, रेवाड़ी जिले की सात गौशालाओं में 11 लाख 43 हजार 6 सौ रुपए, रोहतक की 8 पंजीकृत गौशालाओं को 39 लाख 61 हजार 5 सौ रुपये, जबकि हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत जिला सिरसा की 121 गौशालाओं को एक करोड़ 53 लाख 52 हजार 4 सौ रुपये, सोनीपत जिले की 22 गौशालाओं में एक करोड़ 21 लाख 6 हजार दो सौ रुपए और यमुनानगर जिले की छह गौशालाओं में 8 लाख 51 हजार 4 सौ रुपए की राशि गोवंश के चारे के रूप में गौशालाऔ के सीधे खातों में भेजी जा चुकी है।

उद्यमियों एवं व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा अनिवार्य

-रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लें सकगें लाभ

पंचकूला, 29 दिसंबर- एमएसएमई केंद्र पंचकूला के सहायक निदेशक दीपक नरवाल ने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों को अब उद्यम रजिस्ट्रेशन व हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से नए उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम को उद्यम रजिस्ट्रेशन में स्थानान्तरण का कार्य भी किया जा रहा है। स्थानान्तरण करवाने की अतिम तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि उद्यमी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेक प्रकार के अनुदान व सब्सिडी का लाभ ले सकंगें। इसके अलावा भविष्य में लाॅकडाउन की स्थिति उत्पन्न होने उपरान्त, युनिट या इकाई के कार्य को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति लेने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन उपयोगी होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी व व्यापारी अपना आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं उद्योग इकाई का संपूर्ण विवरण पूरे दस्तावेजों के साथ कार्यालय में अपने उद्योग या व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किए जा रहें हैं। हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एच.यू.एम) की रजिस्ट्रेशन http://harudhyam.edisha.gov.in/  वेबसाइट पर की जा सकती है और उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए https://udyamregistration.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रर करना होगा। उद्यमी को रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वह विभाग के कार्यालय खादी भवन, बेज नं0 63-66, सैक्टर-2, पंचकूला में भी संपर्क कर सकते हैं।