Wednesday, December 17

पंचकुला :

सेक्टर थाना एसएचओ राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर 19 के रहने वाले हैं उनका पिछले करीब 2 दिन से विवाद चल रहा था पत्नी अपने पिता के घर पर रहने गई जहां पर वह प्राइवेट नौकरी करती है आज ऑटो से वहां जाने के लिए निकली थी रास्ते में जिस ऑटो में थी उस ऑटो के आगे महिला के पति ने बाइक लगा दी और वॉटर रुकवा दिया जिसके बाद ऑटो के शीशे पर पत्थर मारा उसके पास एक गुब्बारे फोड़ने वाली पिस्टल थी उससे अपनी पत्नी को धमकाया है और पश्चात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी ऑटो ड्राइवर की कंप्लीट पर एफ आई आर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पति-पत्नी का विवाद चल रहा था जिसके चलते पति पत्नी को धमका कर अपने साथ घर ले जाना चाहता था।