Wednesday, January 1

दिनांक 27 दिसंबर 2021 को पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम हल्का कोटकपूरा के कोऑर्डिनेटर व प्रभारी मुकेश सिरसवाल ने हल्का कोटकपूरा के होटल देव हेवन में 8 जॉन प्रभारी व सहप्रभारी व 80 सेक्टर इंचार्ज व बुथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग की

मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री सीवी चौहान जी,व पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम के प्रभारी श्री विकास सिंह जी, ने आकर सभी जॉन इंचार्ज व सेक्टर इंचार्ज को अच्छे से कांग्रेस पार्टी के बारे में समझाया वे लोगों से उनके सुझाव जाने व कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए आह्वान किया आने वाले चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा युवा कांग्रेस हल्का कोटकपूरा के पदाधिकारियों ने सभी आए हुए सीनियर नेताओं को सिरोपा पहनाकर व बाबा फरीद की फोटो से सम्मानित किया