पूर्व टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने सुभाष चावला का इस्तीफा मांगा

चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ से पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व चेयरमैन हाउसफैड चण्डीगढ़ सुरजीत चौधरी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में हुई कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला का त्यागपत्र मांगा है। चौधरी ने मांग की कि चावला को इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने दोष लगाया कि चण्डीगढ़ में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में थी। लोग भाजपा के कुशासन से ग्रस्त थे और बदलाव चाहते थे लेकिन चावला के गलत निर्णयों के कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई। सीटों का गलत वितरण भी एक मुख्य कारण रहा। यहां तक कि चावला अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाये। इन परिणामों का आने वाले लोकसभा चुनावों में भी असर दिखेगा। नवीन गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं.11 से उनकी मजबूत दावेदारी को नज़रअंदाज़ करके एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दी जिसकी पिछली बार जमानत जब्त हो गई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि इस बार भी ये उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहा। पवन बंसल-सुभाष चावला के ही गलत निर्णयों के कारण कई कई साल पुराने कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा व अंतत: इसके फलस्वरूप निगम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से चावला से इस्तीफ़ा देने की मांग की है।