पंचकुला :
नव वर्ष का जश्न शहर की समाजसेवी ने सोमवार को गरीब और जरूरतमंद बच्चों के संग मनाया. सामाजिक कार्यकर्ता अदिति बुद्धिराजा ने सेक्टर 14 स्थित अपने लग्जरी सैलून हेयर रेजर्स पर आसपास की बस्तियों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों को बुलाया. अपने स्टाफ और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए.
इन बच्चों के लिए खानपान के अन्य सामानों के साथ उनके हेयर कट, मैनीक्योर / पैडीक्योर / ग्रूमिंग का इंतजाम किया गया. बच्चे यह खास इंतजाम देख काफी उत्साहित हुए. बच्चों ने इस मौके पर संगीत की धुनों पर थिरककर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया. बच्चों को खानपान का सामान देकर विदा किया गया और उन्हें शिक्षा के लिए जागरूक करने के साथ मदद का भी आश्वासन दिया गया.
सामाजिक कार्यकरता व एंटरप्रेन्योर अदिति ने बताया कि अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर तबके से ताल्लुक रखते हैं. इनकी शिक्षा पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. नव वर्ष पर हमारा संकल्प है कि इन बच्चों की जितनी संभव होगी उतनी मदद की जाएगी. जिससे ये बच्चे शिक्षा और स्वालंबन के रास्ते पर आगे बढ़ सकें.