पार्टी में शामिल हुए युवाओं को पूरा सम्मान मिलेगा:राठी
पंचकूला:
आम आदमी पार्टी को पंचकूला में आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मंजेश कुमार, साहिल जाट, सौरभ, अभिजीत रिंकू, एवं दीपक के नेतृत्व में करीब 400 युवाओं ने अभयपुर में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप हरियाणा युवा इकाई के अध्यक्ष गौरव बक्शी ने इन सभी युवाओं को पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा और जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेश, इनेलो व भाजपा का शासन रहा है तथा उन्होंने युवा वर्ग को सिर्फ चलने छलने का काम किया है और इन्हें सिर्फ इनके वोट लेने तक ही सीमित रखा।
जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि अब समय आ चुका है कि प्रदेश के युवा वर्ग को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए, ताकि सरकार बनने पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही।
आआपा हरियाणा के युवा अध्यक्ष गौरव बक्शी ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में भी नंबर एक पर पहुंच रहा है! युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और जिनके पास रोजगार है, बे उसे बचाने के लिए सड़कों पर जद्दोजहद कर रहे हैं। यह सरकार युवाओं द्वारा नौकरी मांगने पर पुलिस से उन पर लाठी चार्ज करवाती है
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राठी, करणवीर सिंह, नसीब सिंह, विनस ढाका,राकेश शर्मा तथा आर्य सिंह भी उपस्थित थे।