चण्डीगढ़ :
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की एक बैठक आज सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंडल के प्रधान गुरदयाल सिंह पांजला की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मंडल द्वारा से. 40-बी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित किये गए बाबा बालक नाथ जी के 19वें संकीर्तन एवं भंडारे पर हुए खर्च व प्राप्तियों का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा गया। इसके अलावा मंडल द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी को निर्माण कार्यों एवं शिव परिवार की स्थापना हेतु २१ हज़ार रूपये की राशि भी दान की गई। इस अवसर पर मंडल सभा के चुनाव 9 जनवरी को करवाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। ये जानकारी संस्था के महासचिव गिरीश शर्मा ने दी।