Monday, January 6

पंचकूला :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें एल.ई.डी चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल ।

  •  आरोपी सें तीन से चोरी की हुई तीन Led बरामद की गई ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सैनेटरी व एल.ई.डी घर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुखजीत उर्फ रीपर वासी सैक्टर 04 हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को शिकायतकर्ता वासी सैक्टर 04 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 02 में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता किसी काम से 2 महिनें से घर पर नहीं थें और दिनांक 22.12.2021 को वह वापिस आया है जिसके द्वारा चैक करनें पर पाया गया शिकायतकर्ता के घर से सैनेट्ररी फिंटिग व एल.ई.डी और अन्य घर का सामान किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को उपरोक्त चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी की हुई 3 एळ.ई.डी. आरोपी से बरामद कर ली गई है । और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला :

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें कमर्शियल /निजी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनों से बचनें के लिय़ा जागरुक

  • स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे चलाया जायेगा अभियान

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक में सर्दी के मौसम में धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए, कमर्शियल वाहनों , निजी वाहनों पर रेड टेप रिफलैक्टर लगानें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपैक्टर यशदीप ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर को रिफलैक्टर टेप लगानें हेतु नाकाबन्दी करतें हुए कमर्शियल वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर लोगो को सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए जागरुक किया गया इस दौरानें ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें कहा कि रेड रिफलैक्टर टेप लगानें से सड़क दुर्घटना से काफी बचाव होता है और हमें सर्दी के मौसम में ट्रैफिक में चलनें वालें सभी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगानीं चाहिए और इसके अलावा इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया कहा कि अगर हम ट्रैफिक नियमों पालना करकें वाहन चलातें या यात्रा करतें है तो आपको किसी वाहन चलातें समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और हमें ट्रैफिक नियमों की प्रति हमेशा अर्लट रहकर सावधानी सें वाहनों का प्रयोग करना चाहिए ।

इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें के लिए कैम्प लगाकर स्कूल के विधार्थियो व अन्य सभी कर्मचारियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जायेगा इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा स्कूल की बसों में चैकिग हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल की बसों को दुरुस्त तरीके से चैक किया जायेगा ताकि स्कूल की बसो में नियमानुसार सभी प्रकार की व्यवस्था /नियमों की पालना होनी चाहिए जैसें कि (फर्स्ट ऐड कीट ), बस के साईड में स्कूल का नाम व फोन नम्बर, बस में महिला अटेंडेट हो, सीसीटीवी का रिकार्ड, स्कूल की बस के ड्राईवर, कण्डटर के पास आई कार्ड होना चाहिए, बसो की खिडकिया सेफ्टी राईडस लगी हो , इत्यादि ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र राकेश वासी गाँव फतेहपुर सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता के वारसान नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त नाम का व्यकित् शिकायतकर्ता की बेटी को परेशान कर रहा है और पीडिता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया है जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 6 पोक्शो  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।