Monday, January 6

पंचकूला पुलिस – 24 दिसम्बर :

पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना के नए वेरीयंट ओमिक्रोम ने क्रिसमस की रंगत को कुछ फीका कर दिया लेकिन इस वजह से हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और इसी की ध्यान में रखते हुए मॉडल और ऐक्टर शालू गुप्ता ने अपने परिवार और बेटी हिया के दोस्तों के साथ क्रिसमस को घर पर मनाया। शालू ने बताया की क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए वह कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं और इस बार उन्होंने ख़ास केक तैयार किया और अपने बेटी हिया गुप्ता के दोस्तों और बच्चों के साथ मिलकर खूब मस्ती की और डान्स किया। सभी बच्चों ने एक दूसरों को उपहारों का आदान प्रदान किया, केक काटा. डान्स किया और जमकर सेलिब्रेशन किया। इस त्योहार में क्रिसमस ट्री सबसे अहम होता है। क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए बच्चों में बहुत उत्सुकता रहती है और मैंने भी एक बिग ट्री को लाकर बच्चों के साथ मिलकर सजाया। आप सब भी घर के आंगन में क्रिसमस के पेड़ को ट्रिम करें और उसे रंग बिरंगी एलईडी लाइट से सजाएं और घर पर ही रहकर क्रिसमस का मज़ा करे और करोना से बचें।