रेगुलर पॉलिसी की मांग को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल ने की चेयरमैन सुभाष बराला से मुलाकात, सौपा ज्ञापन
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने की हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर सेवा प्रदान व भविष्य सुरक्षित करने की मांग
चंडीगढ़, 24 दिसंबर।
हारट्रोन के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, मिशन, निगमों व बैंकों में कई सालों से अपनी सेवाओं की सुरक्षा को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल का एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौपा। आईटी प्रोफेशनल प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार से हिमाचल प्रदेश सरकार की तर्ज पर सेवा प्रदान एवं भविष्य सुरक्षित करने की मांग की है।
हारट्रोन के माध्यम से कार्यरत कांट्रेक्चुअल डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष थपलियाल शर्मा व अमित सजवान ने बताया कि सभी आईटी प्रोफेशनल संविदा आधार पर कई सालों से कार्यरत है और वर्तमान में पूरी ईमानदारी से हरियाणा सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, लेकिन जॉब सिक्योरिटी/नौकरी अभी तक सुरक्षित नहीं है। इसलिए उनके व उनके परिवार के अच्छे से लालन पालन और भविष्य को देखते हुए सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ चेयरमैन सुभाष बराला से मिले। समस्त आईटी प्रोफेशनल को हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की ‘रीढ़ ही हड्डी’ कहा जाता है। ‘डिजिटल हरियाणा’ का सपना आईटी प्रोफेशनल के प्रयासों से साकार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में आईटी प्रोफेशनल द्वारा की गई कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लग्न से हरियाणा सरकार को दो बार डिजिटल हरियाणा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हरियाणा सरकार के अन्तर्गत कई वर्षों से हॉरट्रोन के माध्यम से 5000 महिला व पुरूष आईटी प्रोफेशनल निरन्तर हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं देने के पश्चात भी आज तक उन्हें स्थाई सेवा नहीं मिली हैं।
उन्होंने चेयरमैन सुभाष बराला को बताया कि हरियाणा सरकार की विभिन्न सेवाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं को अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने में आईटी प्रोफेशनल का अहम रोल होता है। आईटी प्रोफेशनल सरकार की आईटी पॉलिसी की सभी नियम एवं शर्तों को पूर्ण करते हंै। समस्त आईटी प्रोफेशनल, हॉरट्रोन के द्वारा समाचार पत्रों में जारी किए गए विज्ञापन के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन कम्प्यूटर टेस्ट, ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट, विभिन्न पोस्ट के अनुसार प्रोग्रामिंग टेस्ट, बायोमैट्रीक अटैन्डेन्स, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, मेेरिट सूची के आधार पर तथा सभी दस्तावेजों की जांच उपरान्त ही समस्त आईटी प्रोफेशनल की नियुक्ति हरियाणा सरकार के विभिन्न कार्यालयों में की गई है।
समस्त 5000 महिला एवं पुरूष आईटी प्रोफेशनल आईटी से संबंधित सभी ऑनलाइन पोर्टल व प्रोजेक्ट जैसेकि सीएम विंडो, सीएम अनाउसमेंट, ई-गवर्नेंस, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल, ई-टेंडर, ई-टिकट, ई-ऑफिस, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (पीडीएस), वन नेशन वन राशन, ई-खरीद, अप्रैंटिसशिप पोर्टल, सक्षम पोर्टल, ईज ऑफ लिविंग सर्वे पोर्टल, एलएमएस कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम, एचआरएमएस, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), एमआईएस पोर्टल, ट्रांसेक्शन बेस पोर्टल, सुगम सम्पर्क, मिशन अंत्योदय, जन्म-मृत्य पंजीकरण, ईआरपी पोर्टल, इंट्रा हरियाणा, ऑनलाइन बुकिंग, ई-भूमि पोर्टल, भू-अभिलेखा पोर्टल, हिरमी पोर्टल, वाहन और सारथी पंजीकरण पोर्टल इत्यादि का कार्य सूचारू रूप से समय अनुसार निरन्तर कर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने आगे बताया कि प्रत्येक आईटी प्रोफेशनल का कॉन्ट्रैक्ट एक वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाता है, इसको नवीनीकरण करवाने हेतू कई बार विभाग द्वारा मानसिक शोषण भी किया जाता है व समस्त आईटी प्रोफेशनल को अपनी सेवाएं सामाप्त हो जाने का भय हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन सुभाष बराला ने हारट्रोन प्रतिनिधि मंडल के आईटी प्रोफेशनल को सकारात्मक रिस्पांस दिया। इस मौके पर देव कुमार, परदीप, कपिल, संदीप व शिव कुमार मौजूद रहे।
फोटो संलग्र है। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हरियाणा आईटी प्रोफेशनल का प्रतिनिधि मंडल।