पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप0नि0 राजबीर सिह व उसकी टीम नें भैस चोरी के मामलें में चोरी हुई भैस को बरामद करकें मालिक के हवालें किया गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 22 दिसम्बर को मनीष कुमार पुत्र खुशीराम गांव खंगेसरा नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21 दिसम्बर की रात को शिकायतकर्ता के घर सें कोई नाममालूम व्यक्ति भैस चुरा कर ले गया जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 22 दिसम्बर को पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें सी.सी.टी.वी की मदद सें गाँव धनोरा अम्बाला से चोरी की हुई भैसं को बरामद करकें मालिक के हवाले किया गया और मामलें में अनुंसधान जारी है ।