Tuesday, January 7

–आरोपी से चोरी किया हुआ सामान बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

                    पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हाडां के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज उप0नि0 सुखविन्द्र कुमार व उसकी टीम नें सैक्टर 25 पंचकूला में घर से सामान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गोविन्द कुमार पुत्र रामचरण वासी गाँव शशपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामेश्वर कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रशाद वासी सैक्टर 25 पंचकुला नें दिनांक 23.11.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 02.05.2021 को अपनें परिवार सहित गाँव गोरखपुर गया था दिनांक 10.08.2021 को वापिस पंचकूला आया तो देखा तो मकान के दरवाजें तोडकर घर सें सामान 2 गैस सिलेंडर,एक गैस चुल्हा,एक फ्रिज ,एक T.V , एक पंखा ,एक सिलाई मशीन ,2 बैटरी गाडी की को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 454/380 भा.द.स. कें तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से चोरी किया हुआ सामान बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।