Sunday, February 23

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी है Movie

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म `83` 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले दिल्ली  सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, इस पर  टिप्पणी करते हुए शहर के उद्योगपति के एस  भाटिया ने कहा चंडीगढ़ ने क्रिकेट जगत को हीरा दिया तो अब चंडीगढ़ प्रशासन  व पंजाब सरकार क्यों फ़िल्म 83 को टैक्स फ्री करने में देरी लगा रहा है । गौरतलब है कि कपिल देव  भाटिया के स्टार्टअप पंपकार्ट के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके हैं। भाटिया का कहना है कि टैक्स फ्री होने पर चंडीगढ़ व पंजाब  की जनता बड़ी संख्या में अपने शहर के हीरो की फ़िल्म बड़ी स्क्रीन पर देख पाएगी ।