Tuesday, January 7

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी इमारत हिल गई और 5 लोग घायल हुए हैं। दहशत में लोग इध-उधर दौड़ने लगे. वहीं खबर ये भी है कि धमाके की वजह से नीचे पार्किंग में खड़ी कई कारों को भी नुकसान पहुंचा है।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, पंजाब(ब्यूरो) :

पंजाब के लुधियाना से धमाके की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं हुआ है। सामने आई पहली तस्वीर से साफ है कि कोर्ट की इमारत को नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग इसे बम धमाका करार दे रहे हैं और प्रदेश की कानून तथा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा रहे हैं।

मुख्य मंत्री चन्नी ने ब्यान दिया की वह अभी लुधियाना पहुँच रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अंरिंदर सिंह ने आतंकवाद और पंजाब के राष्ट्रिय सीमा पर आतंक के समर्थन लोगों और देश द्वारा चुनावों में इस तरह की आतंक कार्यों की बात काही।

सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में IED ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि इसके लिए काफी भारी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी। चश्मदीद के मुताबिक, यह धमाका कोर्ट के बाथरूम में हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि किसी व्यक्ति ने आकर इस विस्फोट को अंजाम दिया है। हादसा दोपहर करीब 12.45 पर हुआ। फिलहाल, घटनास्थल पर बम दस्ता पहुंच गया है।

गुरदासपुर में मिला था टिफिन बम
इसी महीने गुरदासपुर जिले में चार हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम मिला था। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस ने दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रेनेड और टिफिन बम एक बोरी में छिपाए गए थे। पुलिस ने इन्हें सीमावर्ती जिले के सलेमपुर अरईयां गांव से बरामद किया था। इससे दो दिन पहले भी पुलिस ने प्रदेश के दीनानगर से भारी मात्रा में RDX बरामद किया था।