Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 December

पंचकुला:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 36 ग्राम हिरोईन के मामलें में सलित दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ 36 ग्राम हिरोईन के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मेहुल सैणी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 10 पंचकूला तथा इन्द्रजीत सिह उर्फ सोनी पुत्र शोभनाथ वासी जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए दिनांक 26.11.2021 को देर रात्रि के समय कार में से नशीला पदार्थ हिरोईन 36 ग्राम सहित आरोपी विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी बी.सी.डब्लयु सुरजपुर जिला पंचकुला को गिरफ्तार  किया गया था आरोपी को 36 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन , कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया था आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उफरोक्त मेहुल सैणी तथा  न्द्रजीत सिह उर्फ सोनी पुत्र शोभनाथ वासी जीरकपुर पंजाब को कल दिनाक 21 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो को पेश अदालत एक  दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकुला:

पंचकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया काबू  

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 21 अक्तबूर को उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार  । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान रमेश चन्द पुत्र ज्ञान चन्द वासी सैक्टर 43 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आदेश माननीय अदालत श्री मति पल्लवी ओझा बर खिलाफ आरोपी रमेश चन्द को दिनाकं 08.11.2021 को पी.ओ घोषित होने बारे पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में प्राप्त आदेश के तहत धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार किया पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पंचकुला:

पंचकूला पुलिस नें ताश के पतो सहित जुआरियो को किया काबू

  • पंचकूला पुलिस द्वारा जुआ खेलनें वालों आरोपियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु चलाया अभियान ।
  • सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, शराब तस्करी, सार्वजनिक स्थान पर शराब का प्रयोग करनें गाडियो में शराब पीनें वालों के खिलाफ होगी सख्या कार्यवाही ।

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालें जुआरियो की धरपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा ताश पते जुआरियो खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र रामावद , विनय पुत्र हवा सिह वासीयान राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा टीन्कु उर्फ कोमल पुत्र श्रीराम वासीयान मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 दिसम्बर को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम लेबर चौक सैक्टर 16 में मौजूद थी जो मुखबर खास की सूचना पर सरेआम पर गली में रोहित उर्फ मोनू तथा विनय पुत्र हवा सिंह ताश पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और उक्त दोनो आरोपियो से कुल 1150 रूपये भारतीय करंसी और 52 ताश पत्ते बरामद कियें गये और आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व आरोपी टीन्कु उर्फ कोमल को दिनांक 20 दिसम्बर को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें और गाडियो में शराब का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध असला, नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अभियान चलाया हुआ है ।

प्रबंधक थाना नें सुनी लोगो की समस्याए ,आपसी तालमेल हेतु की बैठक और ठीकरी पैहरा लगवानें के लिए की अपील

  • ग्रामीण क्षेत्र में ठीकरी पैहरा की हुई शुरुआत।
  • क्षेत्र की समस्याओ जाननें और अपराधो की रोकथाम हेतु थाना लेवल पर की मीटिग।         

पंचकुला:

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर व प्रबंधक थाना रायपुररानी ग्रामीण से सम्बंधित समस्याओं को सुनने व उनका समाधान करने के लिए,और आपसी तालमेल हेतु थाना में बैठक का आयोजन करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई ।

इस दौरान प्रबंधक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर द्वारा अधीन क्षेत्र के मोजिज व्यक्तियो को बाहरी लोगों पर विशेष ध्यान देने बारें कहा गया और उनका पुलिस सत्यापन करवानें बारें निर्देश दियें गयें इसके साथ ही सर्दी के अक्सर मौसम में अक्सर चोरी की वारदातें होती है जिन पर नियत्रंण पानें के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ठीकरी पहरा लगवानें बारें अपील की गई।

इसके साथ प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर बच्चु सिह द्वारा भी अपनें अधीन क्षेत्र के गावों के मोजिज व्यक्तियो के साथ पुलिस थाना रायपुररानी में बैठक का आयोजन करतें हुए  लोगो द्वारा उनकी समस्याए सुनी गई और इसके साथ ही प्रबंधक थाना रायपुररानी नें ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को गावों-2 में ठीकरी पहरा लगवानें बारें निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और पब्लिक अगर तालमेंल के साथ कार्य करेगी तो क्षेत्र में अपराधो पर कमी आयेगी और अपराधो पर नियत्रंण पाया जा सकेंगा इसके अलावा प्रंबधक थाना नें बैठक में भाग लेनें वालें सभी मोजिज व्यक्तियो को कोविड-19 की पालना करनें बारें जागरुक किया गया और इसके साथ ही साईबर क्राईम सें बचनें के लिए अन्जान व्यकित द्वारा पुछें गयें ओ.टी.पी. अगर कोई व्यकित आपको काल करकें आपको प्रलोभन देता है तो इस प्रकार के साईबर क्रिमनलों से सावधान रहनें के लिए जागरुक किया गया ।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र गाँव बागवाली, ककराली,टाबर, वाजिदपुर थाना रायपुररानी क्षेत्र में अन्य गांवो में भी ठीकरी पहरा की हुई शुरुआत ।

इस थाना लेवल की मीटिंग के दौरान, थाना रायपुररानी में गाँव बागवाली, ककराली, टाबर, वाजिदपुर व अन्य गावों के मौजिज व्यक्ति और थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र बरवाला व आसपास गांवों के लोग इस मीटिग के दौरान मोजूद रहें ।