Tuesday, January 7

पंचकूला न्यूज 22 दिसम्बर 2021। जिला पंचकूला के निर्माता व लगातार चार बार विधायक रहने के साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई चन्द्रमोहन बुधवार को सेक्टर 14 नगर निगम दफ़्तर के बाहर पंचकूला में रेज़िडेंट  वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन घेराव  में अपने समर्थकों के साथ सेकड़ो निवासियों को अपना समर्थन देने  पहुँचे

चन्द्रमोहन ने कहा हम माँग करने नहीं आये हैं हम बताने आये हैं किसी भी हालत में पेड़ पार्किंग नहीं लगने देंगे न ही पेड़ काटने देंगे इसके लिये चाहे हमें कितना भी संघर्ष करना पड़े हम इनको 15 दिन का टाईम देते यह दोनों फ़ैसले वापस ले नहीं तो इनको गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे

उन्होंने भाजपा विधायक व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को तो आड़े हाथ लिया ही वही दूसरी ओर मेयर कुलभूषण गोयल की असक्षमता व जनता के प्रति भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया।चन्द्रमोहन ने कहा कि जब उन्होंने पंचकूला को जिला बनाया तो विकास कार्यो को तेजी देते हुए नम्बर 1 शहर बनाने का प्रयास किया तो वही अब भाजपा के कुशासन में आए दिन लोग इनकी जनविरोधिनीतियो से तंग आकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है।
केके जिंदल व योगेंद्र क्वात्रा ने चन्द्रमोहन का समर्थन देने पर आभार जताया और उन्हें कहा कि पंचकूला के बेहतर विकास के लिए आपके नेतृत्व की जरूरत है।

चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टर 20 की मार्किट में पार्किंग को पेड करके आमजन को लूटने का काम बेहद शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अब लोगो को रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए मार्किट में जाने से पहले जजिया कर देना पड़ रहा है जोकि लोगो की जेब पर डाका है।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा हमने सेक्टर 20 को सुविधाए दी उसके मुताबिक आज के समय जनसंख्या बढ़ गई है।ऐसे में जहाँ तो भाजपा अब नई सुविधाए नही दे पा रही वही मार्किट में पेड पार्किंग करके लोकल दुकानदारों को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के साथ साथ आमजन को भी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया ने कहा कि उनके समय नगर निगम पंचकूला के पास फंड की कोई कमी नही थी।जहाँ अब नगर निगम प्रशासन लोगो को लूटने का काम कर रही है वही उनके शासन में कभी आमजन को कोई दिक्कत नही आई। बिना किसी विलम्ब के इन आदेशों को वापिस किया जाए।

योगेंद्र क्वात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छटे  दिन धरना प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन पहुँचे

प्रधान के के  जिंदल व योगेन्द्र क्वात्रा जी ने कहा अगला प्रदर्शन 5 व 6 जनवरी को सेक्टर 20 में व 7 जनवरी को नगर निगम का घेराव किया जायेगा
उपेंद्र आहलूवालिया पूर्व मेयर,राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर,पार्षद सलीम डबकोरी, पार्षद संदीप सोही, पार्षद जजपा सुशील गर्ग, पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता  धनीदरं वालीया
इस धरने प्रदर्शन के मंच का संचालन कर रहै योगेन्द्र कवातरा जी,कहा नगर निगम पचकुलां कमिश्नर को मेमोरेडम दिया

धार्मिक,समाजिक,व सिनीयर कांग्रेस नेता,विजय धीर जी,
कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे नवीन बंसल एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका सिंह हुड्डा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे ओम शुक्ला, ज़िला महिला कांग्रेस महासचिव मुदिता शर्मा, अमरीक,केके जिंदल,सुरेंद्र खेत्रपाल, अविनाश मलिक,बी बी शर्मा,विद्यावर्त पिपली,के के जेटली,अरुणा अग्रवाल, सुभाष पठानिया,संतोष गुप्ता, कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट उदित मेहंदीरत्ता , मुकेश मेहंदीरत्ता,अनिल बंसल,अंकुर जैन,वेद प्रकाश गोयल,मोनू,विनोद,प्राण शर्मा पूर्व सरपंच मेजर सिंह कुंडी,
देव राज शर्मा विकास मचं के अध्यक्ष,सुनील वशिष्ठ प्रधान सेक्टर 15 वेलफ़ेयर एसोसिएशन, महासचिव हरजीत पुनिया,डाक्टर राम प्रशाद,पूर्व सरपंच दयाल सिंह ,मुहमद  नासीर , आर एस साथी ज़िले के सेक्टरी सि पी एम ,राहुल, सोनु,आदि  मोजूद रहै