पंचकूला:
डीसीपी पंचकूला नें रोड सेफ्टी को लेकर की बैठक और जारी किये दिशा- निर्देश
- स्कूलों में सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान की होगी शुरुआत।
- डीसीपी पंचकूला नें कहा कि माता-पिता ध्यान दें, नाबालिग बच्चों के हाथ में सार्वजनिक सडको पर वाहन चलानें की अनुमति ना दें नही तो होगी कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया आज दिनांक 21 दिसम्बर को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी हेतु मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए स्पोट पुआण्टो को निर्धाति करकें सडक दुर्घटना से बचनें के लिए कार्यावाही की गई ।
डीसीपी पंचकूला नें प्रंबधक यातायात को निर्देश दिये गयें कि स्कूलो में यातायात नियमों बारें सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें स्कूल के विधार्थियो ,स्टाफ और बस चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जायेगा । स्कूल में बसों में सेफ्टी के लिए बारें जागरुक किया जायेगा कि वह स्कूल की हर बस में सेफ्टी हेतु उपकरण रखें,जैसे की आग बुझानें के उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स,पानी पीनें की व्यवस्था, स्कूल बस पर स्कूल का नाम और फोन नम्बर , स्कूल बस का ड्राईवर व कण्डक्टर वर्दी में होगें जिनके पास आई कार्ड होगा जिस पर फोटो सहित उनका नाम पता फोन नम्बर लिखा होगा ।
इस सम्बन्ध में ड्राइवरों को सावधानी पूर्वक और तय गति सीमा के अंदर वाहन चलाने की सलाह दी । इन नियमों को तोड़ने पर हुई ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्कूली वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों फॉलो न करने पर चालान किया जायेगा और ड्राइवर व कंडक्टर्स अपनी वर्दी में रहेगे और, बस में महिला अटेंडेंट नहीं मिलने पर चालान किया जायेगा और और तय संख्या से ज्यादा बच्चों को वाहन में बैठाने पर कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही मीटिग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें कहा कि माता-पिता ध्यान दें, नाबालिंग बच्चों के हाथ में सार्वजनिक सडको पर वाहन चलानें कीअनुमति ना दें । नही तो माता पिता के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही ।
इस मीटींग के दौरान कहा कि ट्रैफिक में जाम की स्थिति को काबू करनें के लिए QRT राईडर तैनात रहेगी जो ट्रैफिक में जाम की स्थिति को नियत्रण करतें हुए कोहरें व सर्दी के मौसम में सडक दुर्घटना के बजाव हेतु वाहन चालको को जागरुक करेंगी । इसके साथ ही सडक किनारो पर खडें वाहनों के भी साईड करवायेगी और वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवानें बारें भी जागरुक किया जायेगा । ताकि सर्दी के मौसम सडक दुर्घटना में कमी आ सकें और इसके अलावा ट्रैफिक लाईट बारें भी सम्बन्धित प्रंबधक ट्रैफिक थाना को निर्देश दियें गयें कि जहा भी ट्रैफिक लाईट खराब है उसको तुरन्त ठीक करवानें कार्यवाही करें और वहा पर कुछ समय की लिए मैनुअल ट्रैफिक नियमों की पालना करवायें ।
इसके साथ ही मीटिग में नशे में वाहन चलानें और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग और नाबालिक वाहन चलानें वालों, राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गो में अवैध पार्किग वाहन चालको के खिलाफ होगी कार्यावाही ।
इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा सडको साईड में ट्रैफिक नियमों बारें चिन्हित बोर्ड लगायें जा रहे है और इस सम्बन्ध में सडको पर लगें ट्रैफिक चिन्हो की पालना करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करकें पुलिस का सहयोग करे । इस मीटिग के दौरान एसीपी ट्रैफिक शहरी पंचकूला श्री रमेश कुमार गुलिया, एसपी ट्रैफिक सुरजपुर श्री मुकेश कुमार तथा प्रबंधक ट्रैफिक शहरी इन्सपैक्टर यशदीप सिह मौजूद रहें
पंचकूला:
पंचकूला पुलिस नें नौकरींपेशा और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवानें हेतु क्षेत्र मे करवाई मुनादी
- पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि किराये पर रहनें वालें और नौकरीपेशा करनें वालें अन्य राज्यो से आए व्यक्तियो की पुलिस वेैरिफिकेशन करवायें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला, रामगढ, सैक्टर 25/26/27/28/30/31/32, मोरनी या सम्बन्धित क्षेत्र के इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में नौकरीं पेशा करनें वालें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र गाँव बतोड,बरवाला और अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में मुनादी किरायेदारो की वैरिफिकेशन हेतु मुनादी करवाई गई और सम्बन्धित फैक्ट्ररिया में कार्य करनें वालें या नौकरीपेशा करनें वालों की वैरिफिकेसन हेतु निर्देशित किया गया । इस सम्बन्ध में किरायेदारो और नौकरीपेशा करनें वालों की पुलिस वैरिफिकेसन हेतु लापरवाही करनें पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इस सम्बन्ध में प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर नें कहा कि थाना के अधीन क्षेत्र (बरवाला/मोरनी/रामगढ) में अन्य राज्यो से आए व्यक्ति चाहें वह किरायेदार हो चाहें वह नौकरी पर हो या किसी फैक्ट्ररी में कार्यक्रत हो सभी व्यक्तियो की पुलिस वैरिफिकेशन की जायेगा । क्योकि कुछ अपराध प्रवृति के लोग अन्य राज्य से आकर किरायें पर रहकर या नौकरी करनें हेतु क्षेत्र में आकर किसी अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देते है पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान बाहर से आए व्यक्तियो की वैरिफिकेशन करेंगी कि किस प्रवृति के लोग क्षेत्र में रह रहें है और अन्य राज्यो से आए व्यक्तियो का रिकार्ड पुलिस के पास हो तो अपराधी की पहचना करना आसान हो जाता है इसके अलावा जो मकान मालिक जो ज्यादातर किरायेदारो का पुलिस वैरिफिकेशन गैर जरुरी समझतें है जबकि ऐसा नही है यह मकान मालिक कि पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पुरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वैरिफिकेशन कराएं ।
पंचकूला:
पंचकूला पुलिस नें जमीन पर कब्जा करनें हेतु/ धमकी देनें के मामलें में 5 आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज स0उप0नि0 मान सिह व उसकी टीम नें जमीन पर कब्जा करनें हेतु अनाधिकृत प्रवेश करकें जमीन में लगें पिल्लर तारो को तोड नुक्शान पहुँचानें और जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान छतर सिह पुत्र सरदार सिह वासी गाँव अमरी मोरनी, खुशहाल पुत्र मुलतान सिह वासी बहलो मौरनी, बाबू राम पुत्र पृथ्वी सिह वासी गाँव भुलिन मौरनी, शमशेर पुत्र पृथ्वी वासी भुलीन मौरनी तथा लेख सिह पुत्र बलजीत सिह वासी गाँव बच्चो मौरनी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.12.2021 को पुलिस चौकी मौरनी में विरेन्द्र पुत्र प्रीतपाल वासी कुरुक्षेत्रा नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के माता-पिता के नाम पर कुछ जमीन गावं थाना भोज धारटी (भुङी) में ले रखी है यह जमीन सब तहसील मोरनी जिला पचंकुला मे है जिसकी रजीस्ट्री शिकायतकर्ता के माता –पिता के नाम पर है और जमीन का कब्जा वर्ष 2013-14 से शिकायतकर्ता के पास है इस जमीन पर कुछ दिन पहले अवैध रुप सें रणबीर सिहं, चतर सिहं, देवेन्द्र सिहं पुत्र सरदार सिहं गावं अमङी वा खुशहाल सिहं पुत्र मुल्तान सिहं गावं बहलो कुछ आदमीयो के साथ मिलकर पिल्लर व तार लगा दिये थे । जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी मौरनी में शिकायत दर्ज करवाई और इन लगायें गयें पिल्लरो को हटा दिया उसके बाद 14 दिसम्बर 2021 को चतर सिहं ,देवेन्द्र सिहं वा एक अन्य व्यकित के साथ हमारी जमीन पर आए और कहा कि हमारें पास बदमाश है और आपकी लगाई गई बाऊण्ड्री को उखाड फैकेंगें अगर कोई आगे आया तो उसको भी देख लेगें जो दिनाकं 17.12.2021 को शाम 4.00 बजें चतर सिहं पुत्र सरदार सिहं गावं अमङी, खुशहाल सिहं पुत्र मुल्तान सिहं गावं बहलो बाबुराम वा शमशेर पुत्रान पृथ्वी सिहं गावं भुङीं वा लेख सिहं पुत्र बलजीत गावं बछङो वा गाङी स्कारपियो /इको स्पोर्ट मे आए और शिकायतकर्ता की जमीन पर आकर शिकायतकर्ता के केयर टेकर पर हमला बोल दिया व हमारी लगाई हुई बाउन्ङ्री वा कमरे के स्ट्र्कचर को उखाङ कर तोङ कर चले गए और कहा कि जो भी सामने आएगा उसे नही छोङेगे। जिस बारें पुलिस चौकी मोरनी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 447,506 भा0द0स के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी कार्यावाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में 5 आरोपियो को कल दिनाक 20 दिसम्बर को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।
पंचकूला:
क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ अफीम 401 ग्राम सहित आरोपी को किया काबू ।
- आरोपी के पास सें 401 ग्राम अफीम बरामद की गई।
- आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जिला पंचकूला में अवैध नशींलें पदार्थो की खरीद-फरोख्त वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर को नशीला पदार्थ अफीम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुदीश पुत्र अमरपाल वासी गाव खनी नवादा, मजरा पडेरा, जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार नजदीक गांधी चौक कालका के रुप में हुई ।
पंचकूला पुलिस की एक टीम रात के समय शिमला हाईवे की तरफ कालका के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यकित गाँव टिपरा की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछें की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित पर को शक की बुनाह पर काबू किया और उसक व्यक्ति से पुछताछ कि जिसनें अपना नाम पता सुदीश पुत्र अमरपाल बताया जो व्यक्ति पुछताछ के दौरान अपनें पोकेट सें सामान को निकालकर फैकनें की कोशिश करनें लगा जिस पदार्थ को पुलिस नें काबू करकें चैक किया तो वह नशीला पदार्थ अफीम बरामद की गई जिस पदार्थ को इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 401 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी की पहचान हेमराज निवासी खासी, बिलासपुर के तौर पर हुई है पुलिस नें आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामलें में आगामी तफतीश जांच हेतु पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।